Advertisement

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का दावा, हम अटैकिंग गेम ही खेलेंगे

स्टोक्स ने कहा, 'इंग्लैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी है. हमने वहां काफी अटैकिंग गेम खेला. जब यह हमारे पक्ष में रहा है तो इसे जारी रखने में क्या हर्ज है?'

बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
सूरज पांडेय
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम बैलेंस है और वह वर्ल्ड टी20 में अपना अटैकिंग गेम जारी रखेगी. गौरतलब है कि वर्ल्ड टी20 के लिए इंग्लैंड को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप एक में रखा गया है.

हम अटैकिंग गेम जारी रखेंगे
स्टोक्स ने कहा, 'इंग्लैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी है. हमने वहां काफी अटैकिंग गेम खेला. जब यह हमारे पक्ष में रहा है तो इसे जारी रखने में क्या हर्ज है?'

Advertisement

हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं
भारत की पिचों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के पास आदिल रशीद और अनुभवी मोइन अली जैसे स्पिनर हैं, जो यहां की पिचों पर खेलने के लिए सक्षम हैं.

इस बार काफी अच्छे चांस हैं
टूर्नामेंट में टीम के अवसरों के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, 'हमारे पास इस बार काफी अच्छे अवसर हैं. हमारे पास जो रूट, इयॉन मोर्गन, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement