
Ireland Tour of West Indies: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को होना वाला दूसरा ओडीआई मैच स्थगित कर दिया गया है. आयरिश कैंप में नए मामलों के सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और क्रिकेट आयरलैंड (CI) ने संयुक्त बयान जारी कर मैच को स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की.
नए नामों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आयरलैंड के कुल 5 खिलाड़ी पृथकवास में हैं. पॉल स्टर्लिंग, सिमी सिंह और बेन वाइट पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए गए थे और शनिवार को पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. दोनों बोर्ड कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं और उन्हें एकदिवसीय सीरीज पूरा होने की उम्मीद है. जहां तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है, वहीं एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रविवार को होना है. ये सभी मुकाबले किंगस्टन के सबीना पार्क में खेले जाने है.
मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है 'सीडब्ल्यूआई और सीआई मैच कार्यक्रम की समीक्षा के लिए चर्चा कर रहे हैं और सीरीज पूरी होने की सभी संभावनाओं का पता लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच को 24 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. डेब्यू कर रहे शमराह ब्रूक्स प्लेयर ऑफ द मैच बने, हालांकि वह यादगार शतक से कुछ रन दूर रह गए थे. वहीं, कप्तान कीरोन पोलार्ड, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने भी अपनी भूमिका निभाई. आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबर्नी और हैरी टेक्टर ने अर्द्धशतक बनाए, लेकिन ये नाकाफी थे.
पिछले साल 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली आयरलैंड और अमेरिका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोविड-19 मामलों के चलते रद्द कर दी गई थी. शुरुआत में ये मामले मैच अधिकारियों के बीच आए थे. आयरलैंड के सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य और कई अमेरिकी खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय से पहले पॉजिटिव पाए गए थे. मामले बढ़े और दोनों टीम को करीबी संपर्क मानकर श्रृंखला रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा.