Advertisement

महिला WT20: ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियन बनी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने रविवार को कोलकाता में आयोजित फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है.

कैरेबियाई टीम का यह पहला वर्ल्ड टी-20 खिताब कैरेबियाई टीम का यह पहला वर्ल्ड टी-20 खिताब
केशव कुमार
  • कोलकाता,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

वेस्टइंडीज ने रविवार को कोलकाता में आयोजित फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है.

कैरेबियाई टीम ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस विलानी के और कप्तान मेग लेनिंग के 52-52 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए थे. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 19.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

हेले मैथ्यूज ने बनाए सर्वाधिक रन
हेले मैथ्यूज ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टेफानी टेलर ने 59 रनों का पारी खेली. दिएंद्रा डॉटिन 18 रनों पर नाबाद लौटीं. कैरेबियाई टीम का यह पहला वर्ल्ड टी-20 खिताब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement