
इंग्लैंड क्रिकेट के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एशेज में बुरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टी-20 में भी खराब प्रदर्शन से जूझ रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट हरा दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए. जेसन होल्डर अपनी गेदबाजी से इंग्लैंड की पारी कि शुरुआत में ही दबाव बना दिया था.
बारबाडोस में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3.4 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. होल्डर ने एक मेडेन ओवर भी फेंका. शेल्डन कॉटरेल और जेसन होल्डर ने मिलकर इंग्लैंड के 7 विकेट 50 रनों के भीतर ही निकाल लिए.
टॉप ऑर्डर में जेम्स विन्स (14) और कप्तान इयोन मॉर्गन (17) ही 10 से ज्यादा के आंकड़े को पार कर पाए. निचले क्रम में क्रिस जॉर्डन (28) और आदिल रशीद (22) ने 8वें विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को 100 रनों के पार करने में मदद की.
इंग्लैंड की पारी 103 रनों पर ही सिमट गई. 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. ब्रैंडन किंग ने हाफ सेंचुरी जड़कर वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में आसान जीत दिला दी.
ब्रैंडन किंग ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. ब्रैंडन किंग अलावा शाय होप (20) और निकोलस पूरन (27) ने भी किंग का साथ निभाया. एशेज सीरीज के बाद भी इंग्लैंड टीम की लगातार हार का सिलसिला थम नहीं रहा है. 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.