
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने इतिहास रच दिया है. 30 साल के होल्डर टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने न सिर्फ हैट्रिक बनाई, बल्कि 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया. जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
किंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी और उसके 4 विकेट शेष थे. 20वां और निर्णायक ओवर जेसन होल्डर के पास था. उन्होंने उस ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार विकेट लेने का कारनामा किया. होल्डर की इस मारक गेंदाबाजी से इंग्लैंड की टीम 162 रनों पर सिमट गई और विंडीज ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया. साथ ही इस सीरीज पर 3-2 से कैरेबियाई टीम का कब्जा हुआ.
जेसन होल्डर के लगातार 4 गेंदों पर 4 शिकार
19.2 ओवर: क्रिस जॉर्डन कॉट सब. जूनियर वॉल्श- 7
19.3 ओवर: सैम बिलिंग्स कॉट सब. जूनियर वॉल्श - 41
19.4 ओवर: आदिल राशिद कॉट ओडियन स्मिथ- 0
19.5 ओवर: साकिब महमूद बोल्ड- 0
टी 20 इंटरनेशनल में हैट्रिक की बात करें तो यह 27वीं हैट्रिक है. होल्डर से पहले 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा राशिद खान (अफगानिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और सी. कैम्फर (आयरलैंड) कर चुके हैं.
5 गेंदों पर 5 विकेट लेने का मौका नहीं मिला
होल्डर को पांच गेंदों पर पांच विकेट लेने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो चुकी थी. इस ऑलराउंडर ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर पांच विकेट लिये.
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विन्से ने 35 गेंदों पर सर्वाधिक 55 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर से पहले बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने कमाल दिखाया और चार ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट निकाले.
इससे पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के स्पिनरों ने परेशान किया, लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (25 गेंदों पर नाबाद 41) और रोवमैन पावेल (17 गेंदों पर नाबाद 35 के बीच पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी से वह चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा. इन दोनों ने अंतिम चार ओवरों में 66 रन जोड़े.
इंग्लैंड के तीनों स्पिनरों राशिद (चार ओवर में 17 रन देकर दो), लियाम लिविंगस्टोन (तीन ओवर में 17 रन देकर दो) और मोईन अली (तीन ओवर में 20 रन) ने 10 ओवर में केवल 54 रन दिए.