
वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. कैरिबियाई टीम कराची के जिन्ना इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद होटल पहुंची, जहां खिलाड़ियों को तीन दिनों के आइसोलेशन से गुजरना होगा. इसके बाद चार नवंबर से वेस्टइंडीज की टीम अपना प्रशिक्षण शुरू कर देगी.
वेस्टइंडीज की महिला टीम के इस दौरे पर क्रिकेट जगत की पैनी नजरें हैं. क्योंकि पिछले दिनों सुरक्षा का हवाला देते हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान पहुंच भी गई थी और उसने मैच की शुरुआत से चंद मिनट पहले दौरा स्थगित करने का ऐलान कर दिया था. वनडे सीरीज के मुकाबले 8 नवंबर, 11 नवंबर और 14 नवंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'पाकिस्तान का दौरा विश्व कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से पहले हमारी तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो नवंबर के मध्य में जिम्बाब्वे में होने वाला है. पाकिस्तान का यह दौरा टीम को कैरेबियन की तुलना में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का मौका देगा.
वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा में 800 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. इसमें 500 पुलिस एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लोगों के अलावा विशेष सुरक्षा इकाई (SSU) के 368 कमांडो की तैनाती की गई है. वेस्टइंडीज टीम के सिक्योरिटी प्लान को एक बैठक में अंतिम रूप दिया गया जिसमें पुलिस, सेना, रेंजर्स, पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. SSU मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता सुरक्षा एवं इमरजेंसी सेवा विभाग के प्रभारी डीआईजी मकसूद अहमद ने की.
सुरक्षा बल नेशनल स्टेडियम कराची, एयरपोर्ट, रूटों, होटल और अन्य जगहों पर अपनी सेवाएं देंगें. कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखने के लिए स्टेडियम के चारों ओर एक विशेष कमांड और कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसएसयू मुख्यालय में महिला कमांडो समेत एक SWT टीम तैयार रहेगी.