Advertisement

KKR vs RCB, IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज बार‍िश से धुला मैच तो क्या होगा? जानें सब कुछ

KKR vs RCB, IPL 2025 Match 1: अगर KKR vs RCB के बीच IPL 2025 का आज (22 मार्च) होने वाला ओपन‍िंग मैच धुल गया तो क्या होगा? कोलकाता में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है, आपको बताते हैं कोलकाता में आज मौसम कैसा रहेगा.

Kolkata Eden gardens Weather 22 march, RCB Vs KKR IPL 2025 (PTI) Kolkata Eden gardens Weather 22 march, RCB Vs KKR IPL 2025 (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

IPL 2025 Opening Match, KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपन‍िंग मैच गत चैम्प‍ियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शनिवार (22 मार्च) को ईडन गार्डन्स में होना है. लेकिन इस मुकाबले पर खराब मौसम के बादल मंडरा रहे हैं.

कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के साथ, बारिश और आंधी के पूर्वानुमान ने सीजन के ओपन‍िंग मैच पर ग्रहण लगा दिया है. इस वजह से ओपन‍िंग मैच और उससे पहले आयोजित होने वाली शानदार ओपन‍िंग सेरेमनी दोनों में खलल पड़ सकता है. 

Advertisement

IMD ने पश्चिम बंगाल में अस्थिर मौसम की स्थिति की चेतावनी दी है, IMD ने कहा 20 मार्च से 22 मार्च तक कोलकाता सहित राज्य के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. IMD ने बारिश की भविष्यवाणी की है, जो ईडन गार्डन्स में खचाखच भरी भीड़ के उत्साह को कम कर सकती है. 

ओपन‍िंग मैच की पूर्व संध्या पर केकेआर और आरसीबी दोनों के प्रैक्ट‍िस सेशन बारिश से प्रभावित हुए, और पिछले कुछ दिनों में केकेआर के इंटर स्क्वॉड मैच भी बाधित हुए हैं. 

आईपीएल के आयोजकों को बारिश के खतरे की विशेष चिंता होगी, क्योंकि इससे सितारों से सजी ओपन‍िंग सेरेमनी पर असर पड़ सकता है, जिसमें दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल, रैपर करण औजला और बॉलीवुड स्टार दिशा पटानी शामिल हैं.  ओपन‍िंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा और 35 मिनट तक चलेगा, जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा. 

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑफ‍िस ने "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है, जिसमें कोलकाता सहित कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है. 

IMD ने कहा- शनिवार को  तेज हवाओं के साथ तूफान, बिजली गिरने और नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्धमान और नॉर्थ और साउथ 24 परगना में मध्यम वर्षा शामिल है. 

बारिश के कारण KKR vs RCB मैच में खलल पड़ता है तो क्या होगा?
प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई र‍िजर्व डे नहीं हैं. हालांकि खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है. 

र‍िजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने की आवश्यकता होती है. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM (भारतीय समयानुसार) है, और मैच को अगले दिन 12:06 AM (भारतीय समयानुसार) तक समाप्त करना होगा.  बारिश के कारण होने वाली देरी की अवधि के आधार पर ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी. 

ईडन गार्डन्स में ड्रेनेज स‍िस्टम कैसा है? 
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में देश के दूसरे स्टेडियम की तुलना में सबसे बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम है. भले ही सुबह बारिश जारी रहे, लेकिन टॉस से पहले कुछ घंटों का ब्रेक होने पर आउटफील्ड तैयार हो जाएगी. यह वेन्यू भारत के अधिकांश अन्य स्टेडियमों की तुलना में मैच को जल्दी से फिर से शुरू करने में सक्षम है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement