Advertisement

Dinesh Karthik, Nidahas Trophy: जब दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के उड़ा दिए थे होश, टीम इंडिया को जिताया हारा हुआ मैच

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. कार्तिक ने दो दशक से भी ज्यादा के अपने क्रिकेटिंग करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. हालांकि निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई उनकी पारी को हमेशा याद रखा जाएगा.

Dinesh Karthik (@AFP) Dinesh Karthik (@AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

Dinesh Karthik Retirement: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. 1 जून (शनिवार) को अपने 39वें जन्मदिन पर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करके रिटायरमेंट का ऐलान किया. कार्तिक ने दो दशक से भी ज्यादा के अपने क्रिकेटिंग करियर में कई यादगार पारियां खेलीं.

...जब कार्तिक ने बांग्लादेश की उम्मीदें तोड़ीं

Advertisement

मगर निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को हमेशा याद रखा जाएगा. कार्तिक ने 18 मार्च 2018 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्ले से 8 गेंदों में 29* (6, 4, 6, 0, 2, 4, 1, 6) रन बनाए थे. कार्तिक ने रनों बारिश करके बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अनुभवी कार्तिक ने टीम इंडिया को चार विकेट से जीत दिलाकर निदाहास ट्रॉफी दिलाई.

क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका रहा, जब किसी टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर किसी टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया. इससे पहले 1986 में जावेद मियांदाद ने शारजाह में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. फिर कार्तिक ने 32 साल बाद मियांदाद के उस बहुचर्चित छक्के को फीका कर दिखाया था.

Advertisement

दरअसल, मियांदाद को उस वक्त जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी. ऐसे में उनके पास दो विकल्प थे- आखिरी गेंद पर चौका लगाएं या फिर छक्का. आखिरकार उन्होंने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलेशिया कप पर कब्जा कर लिया. इधर, कार्तिक के सामने आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन बनाने की चुनौती थी. ऐसे में छक्का ही 'एकमात्र उपाय' था. फिर क्या था कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर उछालकर बांग्लादेश से जश्न मनाने का मौका छीन लिया.

12 गेंदों पर बनाने थे 34 रन फिर...

गौरतलब है कि भारत को आखिर में 12 गेंदों पर जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखा था. इससे पहले मुस्ताफिजुर रहमान पारी का 18वां ओवर मेडन विकेट ओवर फेंक चुके थे. उस ओवर में विजय शंकर एक भी रन नहीं बना पाए थे. लेकिन रुबेल हुसैन ने 19वें ओवर में 22 रन लुटाए और मैच का रुख पलटा. आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक विजेता बनकर लौटे थे.

द‍िनेश कार्तिक का ऐसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 

द‍िनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए. इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. वहीं 60 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए. 

Advertisement

दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement