Advertisement

Ram Siya Ram Jai Jai Ram: मैदान पर जब ‘राम सिया राम’ गाना बजता है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है: केशव महाराज

डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर केशव महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. जब वह मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है.

Keshav Maharaj (Getty) Keshav Maharaj (Getty)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

'Ram Siya Ram Jai Jai Ram': क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है, लेकिन जब केशव आत्मानंद महाराज मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है. 

यह अनुरोध कोई और नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका का यह बाएं हाथ का स्पिनर खुद करता है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तान कर रहे केएल राहुल ने भी महाराज से पूछा था, ‘जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं.’

Advertisement

केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे. 

‘SA20 (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग)’ में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था.’ 

डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. महाराज ने कहा, ‘भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है. जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है. धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, लेकिन स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है.’  

Advertisement

‘SA20’ के दूसरे सत्र के बारे में पूछे जाने पर महाराज ने अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. महाराज ने कहा, ‘हमारे पास एक संतुलित टीम है. खिलाड़ी असरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल वास्तव में अच्छे विकेट देखे थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement