Advertisement

...जब विराट कोहली ने उड़ाया था मजाक, तो ईशान किशन ने ऐसे दिया जवाब

ईशान किशन और विराट कोहली समय-समय पर स्ट्राइक रोटेट करते रहे और लंबे शॉट भी लगाए. युवा ईशान किशन का ये पहला मैच था तो जाहिर है कि उनपर दबाव रहा होगा, लेकिन कोहली ने उनका भरपूर साथ दिया और हर शॉट के साथ ईशान का हौसला बढ़ाते रहे. 

Ishan Kishan (File)-16:9 Ishan Kishan (File)-16:9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • डेब्यू मैच में ईशान किशन को मिला कोहली का साथ
  • कोहली और ईशान की साझेदारी से भारत मैच जीता
  • कप्तान कोहली ईशान किशन का हौसला बढ़ाते रहे

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इंग्लैंड ने पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत की जीत के हीरो ईशान किशन और कप्तान विराट कोहली रहे. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ईशान किशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं, कप्तान कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. ईशान किशन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. 

Advertisement

इस साझेदारी के दौरान ईशान किशन और कोहली में बढ़िया तालमेल देखने को मिला. दोनों समय-समय पर स्ट्राइक रोटेट करते रहे और लंबे शॉट भी लगाए. युवा ईशान किशन का ये पहला मैच था तो जाहिर है कि उनपर दबाव रहा होगा, लेकिन कोहली ने उनका भरपूर साथ दिया और हर शॉट के साथ ईशान का हौसला बढ़ाते रहे. 

ईशान किशन ने फिफ्टी करने के बाद बल्ला उठाने में जब कंजूसी की तो कप्तान कोहली ने उन्हें समझाया. ईशान किशान ने मैच के बाद कहा कि विराट भाई ने मुझसे कहा कि चारों तरफ घूमकर बैट दिखा. सबको बैट दिखा. तेरा पहला मैच है....बहुत अच्छे. इसके बाद मैंने सबको बैट दिखाया. मुझे लगा कि ये ऑर्डर है फिर मैंने सबको बैट दिखाया. 

ईशान ने कोहली के इस आदेश का पालन किया, लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली ने कभी ईशान किशन का मजाक उड़ाया था और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. ये वाकया इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में हुआ था. 

Advertisement

IPL-10 (2017) का 20वां मैच गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच था. इस मैच में RCB को 21 रनों से जीत मिली थी. गुजरात की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने RCB की टेंशन थोड़ी देर के लिए जरूर बढ़ा दी थी. 

ईशान किशन 2 छक्के लगा चुके थे. जबरदस्त बैटिंग के बीच जब वो एक बाउंसर को खेलने से चूक गए, तो RCB के कप्तान विराट कोहली ने उनका मजाक उड़ाते हुए अपशब्द कहे. हालांकि, अगली ही बॉल पर ईशान ने इसका जवाब छक्का लगाकर दिया. 

ये है पूरा वाकया...
 
गुजरात लॉयन्स टीम जीत से 47 रन दूर थी. हालांकि इसके पहले ओवर में ही किशन और एंड्रयू टाई ने 18 रन बटोरे थे, तो मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था. 19वों ओवर की पहली गेंद पर विराट ने ईशान किशन का आसान-सा कैच छोड़ दिया और चार रन दे दिए. अगली बॉल वाइड रही. दूसरी गेंद पर ईशान ने चौका लगा दिया.

तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना. चौथी पर ईशान ने छक्का लगाया. पांचवीं गेंद स्लो बाउंसर थी, जिसे खेलने से ईशान पूरी तरह चूक गए. इसी पर विराट ने तुरंत रिएक्ट किया और ईशान पर फ्रस्टेशन निकाला. हालांकि ईशान ने इसका जवाब बल्ले से दिया और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement