Advertisement

IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया में चल क्या रहा? ड्रेसिंग रूम में क्यों हुआ विवाद, कौन है Mr. Fix-It? जो संभालना चाहता है कप्तानी

सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में 'तनातनी' की खबरें सामने आईं. हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसी बातें कहीं उससे पता चलता है कि टीम इंडिया में कुछ तो गड़बड़ हैं. गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की 'बहस' सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए.

Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Virat Kohli in frame Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Virat Kohli in frame
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

Who is Mr. Fix-It: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और उस पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. अब भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर को फिर से रिटेन करने पर होगी.

Advertisement

रोहित ले सकते हैं बड़ा फैसला,  MR. Fix-It कौन?

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी ठीक नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बतौर अंतरिम कप्तान अपना नाम प्रस्तावित किया. 

रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि ये खिलाड़ी कौन है, हालांकि ये जरूर बताया गया कि ये खिलाड़ी टीम का कोई सीनियर है. इस खिलाड़ी ने टीम की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए खुद को 'मिस्टर फिक्स इट' भी बताया. हालांकि कप्तानी की चाहत रखने वाला ये सीनियर खिलाड़ी ये भी मानता है कि कोई युवा प्लेयर अभी कप्तानी संभालने के लिए उचित नहीं होगा क्योंकि उन खिलाड़ियों को अभी लंबा रास्ता तय करना है.

Advertisement

यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज तो शायद ऐसा सोच नहीं रहे होंगे क्योंकि ये खिलाड़ी काफी युवा हैं और इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है. सीनियर खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत बचते हैं.

उधर रोहित शर्मा तो कप्तान हैं हीं. वहीं विराट कोहली की बात करें तो... शायद वो ऐसा कह नहीं सकते क्योंकि किंग कोहली पहले ही कप्तानी छोड़ चुके हैं. जब कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तो फैन्स चौंक गए थे. उनसे तब कप्तानी छोड़ने की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं.

अब सीनियर खिलाड़ियों में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत बचते हैं. बुमराह टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं, जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. रवींद्र जडेजा भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

रोहित के बाद कौन बनेगा टेस्ट टीम का कप्तान?

वैसे देखा जाए तो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी के लिए पहली पसंद हो सकते हैं. बुमराह की अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में बुमराह निश्चति तौर पर रोहित की जगह लेने के लिए नंबर-1 कैंडिडेट हैं. हालांकि उप-कप्तानी के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दावदेार हो सकते हैं.

Advertisement

हेड कोच गौतम गंभीर ने 2 जनवरी (गुरुवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसी बातें कहीं उससे पता चलता है कि टीम इंडिया में कुछ तो गड़बड़ हैं. गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की 'बहस' सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से 'ईमानदारी' से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है.

यह भी पढ़ें: गंभीर और टीम इंडिया के प्लेयर्स में 'तनातनी', हेड कोच ने रोहित के 'सेलेक्शन' पर दिया ये बयान

गौतम गंभीर ने कहा, 'जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. केवल एक चीज जो आपको वहां बनाए रखती है वह है प्रदर्शन. कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए.'

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टीम इंडिया में ऐसे दो खिलाड़ी हैं जो कप्तानी की महत्वाकांक्षा रखते हैं. ये दोनों खिलाड़ी दावा कर रहे थे कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करना उनके हाथों में है. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट ही हैं. ऐसे में इस पर यकीन करना जल्दबाजी होगी. हालांकि गंभीर ने जो बयान दिए हैं, वो कुछ इशारा जरूर करते हैं. अब सिडनी टेस्ट के बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप होगा. भारतीय टीम की कोशिश जरूर इस मैच को जीतने पर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement