Advertisement

Rajat Patidar Story: कभी कोहली की जगह टीम इंड‍िया में म‍िली एंट्री, अब IPL में कप्तानी... 4 साल में बदली रजत पाटीदार की जिंदगी

Who is Rajat Patidar: रजत पाटीदार की जिंदगी प‍िछले 4 सालों में पूरी तरह से बदल चुकी है. गुरुवार (13 फरवरी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की ओर से उनके कप्तान बनने का ऐलान विराट कोहली द्वारा किया गया. देखा जाए तो रजत पाटीदार की जिंदगी प‍िछले 4 सालों में पूरी तरह से बदल चुकी है.

Rajat Patidar and Virat Kohli IPL 2024 Rajat Patidar and Virat Kohli IPL 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

Rajat Patidar RCB New Captain Of IPL 2025: रजत पाटीदार को साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. पाटीदार को तब कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन यानी नंबर 4 पर उनको खेलने का टेस्ट टीम में मिला था. उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 6 पार‍ियों में 63 रन 10.50 के एवरेज से बनाए थे.     

Advertisement

उस सीरीज में उनका प्रदर्शन उनकी प्रत‍िभा के अनुसार नहीं रहा था. इस लचर प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई थी. हालांकि यही रजत पाटीदार हैं, ज‍िनका घरेलू क्रिकेट में डंका बजता रहा था. आंकड़े इस बात की गवाही खुद ही देते रहे हैं. उन्होंने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 4738 रन 43.07 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं 64 ल‍िस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 2211 रन 37.47 के एवरेज से बनाए हैं. 75 टी20 में उनके नाम 2463 रन 38.48 के एवरेज के साथ हैं. 

चूंकि पाटीदार घरेलू क्रिकेट के शानदार प्लेयर रहे हैं. लेकिन उनकी आईपीएल में एंट्री 2021 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) संग हुई. उस सीजन में उन्होंने रिलीज होने से पहले केवल 4 मैच खेले. 

इसके बाद 2022 में वो एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में RCB में शामिल हुए, तब वो मेगा नीलामी में बिके नहीं थे. 2022 में ही टूर्नामेंट के दौरान विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में उन्हें सब्स्टीट्यूट के रूप में मौका मिला था. 

Advertisement

पाटीदार ने तब इस मौके को भुनाया. उस सीजन में वो RCB की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में शामिल थे. जिसमें एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 54 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी भी शामिल थी एड़ी की चोट के कारण वह आईपीएल 2023 से चूक गए. आईपीएल के 2024 सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 395 रन 30.38 के एवरेज और 177.13 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

यानी एक बात तो साफ है कि 2021 में जब उनकी आईपीएल में RCB संग शुरुआत हुई थी तो उनको महज 20 लाख रुपए में खरीदा गया था, वहीं अब उनको आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले टीम ने 11 करोड़ रुपए में उनको रिटेन किया. यानी साफ है कि 2021 और 2025 के बीच पाटीदार की जिंदगी में एक बड़ा यूटर्न आया है. 

रजत पाटीदार (11.00 करोड़ रु.) नीलामी से पहले आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है. पाटीदार ने मध्य प्रदेश को SMT  2024/25 फाइनल तक पहुंचाया था, जहां यह टीम मुंबई से 5 विकेट से हार गई थी. वह अजिंक्य रहाणे (469) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने 10 मैचों में 61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए.

Advertisement

पाटीदार ने 2015-16 में अपना फर्स्ट क्लास करियर शुरू किया था. मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने डेब्यू मैच में शतक लगाया और अगले मैच में एक और शतक लगाया. लेकिन इस फॉर्मेट में उनका सबसे महत्वपूर्ण शतक 2022 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ आया,  इसने मध्य प्रदेश को 69 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने में मदद की. 

रजत पाटीदार का IPL कर‍ियर 
रजत पाटीदार ने अब तक 27 आईपीएल मुकाबलों में 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.85 का है. पाटीदार का उच्चतम स्कोर 112* रहा है. उन्होंने एक शतक के अलावा 7 अर्धशतक जमाए हैं. अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने 3 टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 

रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

RCB का IPL 2025 में  फुल स्क्वॉड  
1. विराट कोहली, बैटर - 21.00 करोड़ रु. 2. जोश हेजलवुड, गेंदबाज -12.50 करोड़ रु. 3. फिल साल्ट, बैटर-11.50 करोड़ रु. 4. रजत पाटीदार, बैटर- 11.00 करोड़ रु. 5. जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रु. 6. भुवनेश्‍वर कुमार,गेंदबाज- 10.75 करोड़ रु. 7. लियाम लिविंगस्टोन, ऑलराउंडर- 8.75 करोड़ रु.8. रसिक  सलाम, गेंदबाज- 6.00 करोड़ रु. 9. क्रुणाल पंड्या, ऑलराउंडर-5.75 करोड़ रु. 10 यश दयाल, गेंदबाज - 5.00 करोड़ रु.11. टिम डेविड, ऑलराउंडर- 3.00 करोड़ रु.12. सुयश शर्मा, गेंदबाज - 2.60 करोड़ रु. 13. जेकब बेथेल, ऑलराउंडर- 2.60 करोड़ रु. 14. देवदत्त पडिक्कल, बैटर- 2.00 करोड़ रु. 15. नुवान तुषारा, गेंदबाज- 1.60 करोड़ रु. 16. रोमारियो शेफर्ड,ऑलराउंडर- 1.50 करोड़ रु. 17. लुंगी एनगिडी, गेंदबाज- 1.00 करोड़ रु. 18. स्वप्निल सिंह, ऑलराउंडर- 50 लाख रु. 19. अभिनंदन सिंह, गेंदबाज- 30 लाख रु. 20. स्वास्तिक चिकारा, बैटर- 30 लाख रु. 21. मोहित राठी, गेंदबाज- 30 लाख रु. 22. मनोज भंडागे, ऑलराउंडर- 30 लाख रु. 
(6 नवंबर 2024 तक)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement