Advertisement

ODI टीम में सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल का पत्ता काटने वाले रजत पाटीदार-साई सुदर्शन कौन हैं? पहले ही रणजी मैच में दोनों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दक्ष‍िण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की जब 30 नवंबर को घोषणा हुई तो उसमें वनडे स्क्वॉड में रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को जगह मिली. ये दोनों ही वनडे टीम में नए चेहरे हैं. इन दोनों को टीम में शामिल किया गया तो शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को ODI टीम से बाहर कर दिया गया. आख‍िर सूर्या और ग‍िल का पत्ता काटने वाले रजत पाटीदार और साई सुदर्शन कौन हैं?

साई सुदर्शन और रजत पाटीदार (गेटी/फाइल फोटो) साई सुदर्शन और रजत पाटीदार (गेटी/फाइल फोटो)
कृष्‍ण कुमार
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

Rajat Patidar-Sai Sudharsan ODI Team India vs South africa 2023: अगर क्रिकेट फैन्स को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल याद हो तो एक ख‍िलाड़ी ने तेज और सधी हुई पारी खेली थी. गुजरात टाइटन्स का यह ख‍िलाड़ी शतक से भले ही चूक गया, लेकिन बड़े मंच पर उसने अपनी प्रत‍िभा के दर्शन करवा द‍िए थे.

Advertisement

उस मैच में गुजरात की ओर से खेलने आए इस ख‍िलाड़ी ने 47 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 204.25 के स्ट्राइक रेट से 96 रनों की पारी खेली थी. तब एकबारगी को उस मैच में चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेंशन में आ गए थे, क्योंकि गुजरात ने तब उस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 214 रनों का वि‍शाल स्कोर खड़ा किया था. 

बहरहाल मैच को तब चेन्नई ने अंत में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की वजह से जीत लिया, लेकिन ज‍िस ख‍िलाड़ी ने तब 96 रनों की पारी खेलकर सबसे ज्यादा सुर्ख‍ियां बटोरी थी, वो साई सुदर्शन थे. जो अब टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम के लिए चुने गए हैं. 

साई सुदर्शन के अलावा टीम में रजत पाटीदार को भी जगह मिली है. यहां ध्यान देना होगा कि साउथ अफ्रीका में 3 वनडे खेलने वाली टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव और शुभमन ग‍िल का नाम गायब है.

Advertisement

आईपीएल 2023 फाइनल  में साई सुदर्शन का पारी का VIDEO नीचे देखें 

यानी एक तरह से साफ है कि इन दोनों ही खिलाड़‍ियों को जगह मिलने की वजह से सूर्या और गिल टीम में नहीं है. गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. वहीं सूर्या ने 7 मैचों में 17.66 के एवरेज से महज 106 रन बनाए थे. 

अब यहां जानना बेहद जरूरी हो जाता है, आख‍िर साई सुदर्शन और रजत पाटीदार कौन हैं? उनके रिकॉर्ड और स्टेट्स क्या रहे हैं. आइए आपको बताते हैं 

साई सुदर्शन: रणजी मैच में पहली ही पारी में जड़े 179 रन  

साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तम‍िलनाडु की टीम का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हैं. वह हाल में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तम‍िलनाडु की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैदराबाद के ख‍िलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 179  और दूसरी पारी 42 रन बनाए थे. 

अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में साई ने 43.63 के एवरेज से 829 रन बनाए हैं. वहीं साई ने अब तक 22 ल‍िस्ट ए मैचों में 65.05 के एवरेज और 96.48 के धांसू स्ट्राइक रेट से 1281 रन बनाए हैं. इसके अलावा साई ने 31 टी20 मैचों में 37.53 के एवरेज और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं. 

Advertisement

साई की प्रत‍िभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी तारीफ आर अश्व‍िन ने भी आज से 2 साल पहले की थी. 2021 में महज एक टीएनपीएल (TNPL) मैच खेलने के बाद उन्हें तमिलनाडु की टीम में शामिल क‍िए जाने की बात अश्व‍िन ने की थी. दरअसल, उन्होंने TNPL में 144 से कम के स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 358 रन बनाए थे. 

साई को गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था. साई ने 2023 आईपीएल के 8 मैचों में  362, वहीं 2022 में उन्होंने आईपीएल के 5 मैचों में 145 रन बनाए थे. 

रजत पाटीदार: पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में जड़ा शतक
 

साउथ अफ्रीका टूर के ल‍िए  वनडे टीम में शामिल किए दूसरा नया चेहरा रजत पाटीदार हैं. रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हैं. रजत ने 2015 में वडोदरा के ख‍िलाफ मध्य प्रदेश की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू (रणजी ट्रॉफी) किया था. अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में रजत पाटीदार ने 60 और दूसरी पारी में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वह अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों में  45.72 के एवरेज से 3795 रन बना चुके हैं.

2015 दिसंबर में ही रजत ने ल‍िस्ट ए में मध्य प्रदेश की ओर सौराष्ट्र के ख‍िलाफ डेब्यू किया था, इस मैच में भी उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब से अब तक वो 55 मैचों में 34.86 के एवरेज से 1816 रन बनाए हैं. इसके अलावा रजत ने 50 टी20 मैचों में 148.55  के स्ट्राइक रेट से 1640 रन बनाए हैं. 

Advertisement
रजत पाटीदार विराट कोहली के साथ

रजत पाटीदार ने आईपीएल में 2021 में डेब्यू किया था. 2023 IPL में वो एक भी मैच नहीं खेले थे. अब तक 12 आईपीएल मैचों में रजत ने 144.29 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं.     

दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 

दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा. 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement