Advertisement

Sameer rizvi IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख कीमत के मेरठ के लड़के को धोनी की टीम ने 8.40 करोड़ में खरीदा, रैना से है ये कनेक्शन!

IPL 2024 मिनी ऑक्शन में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचाई. वहीं दूसरी ओर भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स भी किसी से पीछे नहीं रहे. इनमें शुभम दुबे, शाहरुख खान समेत कई प्लेयर रहे. मगर इनके बीच उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी ने भी तूफान मचा दिया.

उत्तर प्रदेश के स्टार क्रिकेटर समीर रिजवी. उत्तर प्रदेश के स्टार क्रिकेटर समीर रिजवी.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

Sameer rizvi, IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस नीलामी में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचाई. वहीं दूसरी ओर भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स भी किसी से पीछे नहीं रहे.

इनमें शुभम दुबे, शाहरुख खान समेत कई प्लेयर रहे. मगर इनके बीच उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी ने भी तूफान मचा दिया. आईपीएल नीलामी में समीर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जमकर जंग चली.

Advertisement

इस तरह गुजरात और दिल्ली से लड़ी CSK

20 लाख बेस प्राइस वाले समीर को खरीदने लिए पहली बोली चेन्नई ने लगाई. इसके बाद उनकी टक्कर गुजरात टीम से हुई. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने आखिरी बोली 7.40 करोड़ की लगाई और फिर बाहर हो गई. मगर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री कर ली.

दिल्ली ने भी सिर्फ 2 बार ही बोली लगाई और फिर उसने भी हार मान ली. इस तरह गुजरात और दिल्ली से लड़ते हुए आखिर में चेन्नई टीम ने बाजी मारी. आखिर में चेन्नई टीम ने समीर को 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया.

इस कारण भारी भरकर रकम खर्च कर समीर को खरीदा

20 साल के समीर को दाएं हाथ का सुरेश रैना कहा जाता है. वो मेरठ के रहने वाले हैं. समीर ने मौजूदा घरेलू क्रिकेट सीजन और उत्तर प्रदेश टी20 लीग में बल्ले से कहर बरपाया था. समीर ने यूपी टी20 लीग की 9 पारियों में 455 रन बनाए और तीसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 47 गेंदों में लीग की सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ी और टूर्नामेंट में कुल 35 छक्के भी ठोके.

Advertisement

यूपी टी20 लीग के बाद अंडर-23 ट्रॉफी में भी समीर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैच खेले, जिसकी 6 पारियों में 37 छक्के जमाते हुए कुल 454 रन बनाए. इसी परफॉर्मेंस के दम पर IPL के स्काउट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को बताया था कि समीर दाएं हाथ के सुरेश रैना हैं. यही कारण है कि CSK ने समीर को इतनी भारी भरकर रकम खर्च करके खरीदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement