Advertisement

Lalit modi Sushmita Sen: मां की तलाकशुदा सहेली पर आया था ललित मोदी का दिल, जानिए पहली शादी के लिए कितने पापड़ बेले थे

IPL के जनक कहे जाने वाले ललित मोदी ने अपने से उम्र में 10 साल बड़ी मीनल से 1991 में शादी की थी. मीनल की पहली शादी सऊदी अरब के बिजनेसमैन से हुई थी...

Lalit modi with First wife Minal (Instagram) Lalit modi with First wife Minal (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • ललित मोदी ने मीनल से शादी 1991 में की थी
  • 2018 में कैंसर के कारण मीनल का निधन हो गया

Lalit modi Sushmita Sen: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जनक कहे जाने वाले पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं. वो अब अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. दरअसल, ललित मोदी ने बुधवार (14 जुलाई) को एक ट्वीट कर ये जगजाहिर कर दिया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. 

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बताया कि दोनों जल्द ही एकदूसरे से शादी करने वाले हैं. ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ वाली कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह ललित मोदी की दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी भी काफी फिल्मी रही थी.

Advertisement

2018 में कैंसर से ललित की पहली पत्नी का निधन हो गया

दरअसल, ललित मोदी ने पहली शादी मीनल मोदी से की थी. यह विवाह 1991 में हुआ था. दोनों की जिंदगी काफी सही चल रही थी, लेकिन 2018 में मीनल का कैंसर के कारण निधन हो गया था. उस वक्त मीनल की उम्र 63 साल थी. वह ललित मोदी से उम्र में 10 साल बड़ी थीं.

पॉइंटर्स के जरिए जानिए ललित मोदी की पहली शादी के बारे में...

  • बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मीनल उम्र में ललित मोदी से 10 साल बड़ी थीं. उनकी पहली शादी सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी से हुई थी. 
  • जैक को धोखेधड़ी के मामले में सात साल की जेल हुई थी, तब मीनल ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था. तब मीनल प्रेग्नेंट थीं. 
  • मीनल और ललित मोदी की मां अच्छे दोस्त थे. इसी दौरान ललित मोदी को मीनल से प्यार हो गया था.
  • ललित मोदी के परिवार वाले उम्र के गैप के कारण ललित और मीनल की शादी को लेकर तैयार नहीं हो रहे थे. आखिर में मानना पड़ा.
  • सुष्मिता सेन ने यह स्वीकार किया है कि वह मीनल को व्यक्तिगत तौर पर अच्छे से जानती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों साथ में आईपीएल मैच भी देखने जाते थे.
  • ललित मोदी और मीनल के दो बच्चे भी हैं. इनके नाम आलिया मोदी और रिचिर मोदी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement