Advertisement

Team India: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का कप्तान? विकल्प तलाश रहा बीसीसीआई, इन नामों पर चर्चा

बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही 38 साल के हो जाएंगे. जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से उनके डिप्टी हैं. लेकिन बुमराह की फिटनेस चिंताओं के कारण बीसीसीआई उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर आशंकित है.

Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो 5 पारियों में 31 रन ही बना सके थे. रोहित ने खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था.

Advertisement

रोहित के बाद कौन होगा कप्तान?

ऑस्ट्रेलिया दौरे में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में कप्तानी के विकल्प तलाशने में जुटा हुआ है. वैसे रोहित के ही इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करने की संभावना है, जहां भारत को मेजबान टीम के खिलाफ जून-अगस्त में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. हालांकि रोहित कब तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे, ये देखना होगा.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'सेलेक्टर्स और बोर्ड के अधिकारियों ने रोहित संग पिछली सेलेक्शन मीटिंग के समय इस पर चर्चा की थी. रोहित से पूछा गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह अपने भविष्य की योजना कैसे बनाना चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट के पास आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र और ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए कुछ योजनाएं हैं. वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ट्रांजिशन अच्छे तरीके से हो.'

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही 38 साल के हो जाएंगे. जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से उनके डिप्टी हैं. लेकिन बुमराह की फिटनेस चिंताओं के कारण बीसीसीआई उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर आशंकित है. समझा जाता है कि चयनकर्ता किसी ऐसे युवा को कप्तानी देना चाहते हैं जो टीम को आगे ले जा सके. सूत्र ने बताया, 'बुमराह के लिए लंबी टेस्ट सीरीज या पूरा सीजन खेलने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी. चयनकर्ता शायद ज्यादा स्थिर विकल्प चाहते हैं.'

रोहित शर्मा, फोटो: PTI

ये युवा ओपनर भी रेस में

टेस्ट कप्तानी के लिए संभावित दावेदारों में ऋषभ पंत और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी नाम सामने आया है. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंत ने तो टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी की हुई है और उन्हें आईपीएल में भी कैप्टेंसी का अनुभव है. हालांकि जायसवाल के बारे में ऐसा नहीं कह सकते, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपेक्षाकृत नए हैं.

अगर बीसीसीआई युवा खिलाड़ी को ही टेस्ट कप्तान बनाना चाहता है तो यशस्वी सबसे आगे रहेंगे.

सूत्र ने कहा, 'गिल भी कप्तानी के लिए संभावित दावेदारों में शामिल रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. ऋषभ पंत भी एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. शायद यशस्वी जायसवाल जैसे किसी युवा खिलाड़ी को इस भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है.'

Advertisement

उधर केएल राहुल भी कप्तानी के दावेदारों में हैं. राहुल ने पिछले 12-15 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया हो. हालांकि ऐसा नहीं लगता कि बीसीसीआई टीम में उनकी जगह को लेकर आश्वस्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement