Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले बोले मलिंगा- एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता?

आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज मलिंगा ने इस बार 16 विकेट चटकाए. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की एक नई मिसाल पेश की.

मलिंगा (फाइल) मलिंगा (फाइल)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप-2007 में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नजरें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर है. मलिंगा के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा,‘मैं एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता. मैं कोशिश करूंगा और वह खास होगी .’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाजी में उन्हें मजा आता है. मलिंगा ने कहा,‘इंग्लैंड में खेलने में मजा इसलिए आता है, क्योंकि आपको हर हालात के अनुरूप ढलना होता है. कभी बहुत गर्मी, तो कभी बहुत सर्दी और यह गेंदबाज के लिए असली चुनौती होती है.’

Advertisement

आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज मलिंगा ने इस बार 16 विकेट चटकाए. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की एक नई मिसाल पेश की.

उन्होंने कहा,‘आईपीएल में फिर कामयाबी मिलना अच्छा रहा. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन यहां हालात एकदम अलग है और प्रारूप भी. मुझे पता है कि मैं विकेट ले सकता हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है .’

श्रीलंकाई टीम के बारे में उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी विश्व कप में खुद को साबित करने को बेताब हैं. उन्होंने कहा,‘पहले हमारे पास कई बड़े नाम थे, लेकिन ये खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली हैॆं और अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement