
Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज 1-2 से हारने के अगले दिन ही शनिवार (15 जनवरी) को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में अब यह बहस शुरू हो गई है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा? दिग्गजों और फैंस का मानना है कि कोहली की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन कुछ ऐसे भी फेक्ट हैं, जो रोहित के पक्ष में नहीं जाते हैं.
दरअसल, बढ़ती उम्र समेत कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं, जिन पर गौर किया जाए, तो रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी मिलना मुश्किल है. यदि ऐसा होता है, तो दूसरे नंबर पर केएल राहुल और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नाम कप्तानी के लिए सामने आ सकते है. आइए जानते हैं, कौन से फेक्ट रोहित के खिलाफ जाते हैं....
2023 वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस
रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई का पूरा फोकस अभी 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर है. रोहित को अभी वनडे और टी20 में भारतीय टीम को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में टेस्ट की कप्तानी देकर भी बीसीसीआई उन पर अतिरिक्त भार नहीं डालना चाहेगा.
आखिर क्यों ऋषभ पंत हैं कप्तानी के दावेदार, गावस्कर और युवराज का मिल चुका है सपोर्ट
रोहित शर्मा की उम्र
रोहित शर्मा इस साल अप्रैल में 35 साल के हो जाएंगे. वे अभी विराट कोहली से भी एक साल बड़े हैं. जब कोहली को टेस्ट की कप्तानी मिली थी, तब वे 26 साल के थे. अप्रैल 2024 तक रोहित की उम्र 37 साल हो जाएगी. बतौर खिलाड़ी यह वह उम्र होती है, जहां से खिलाड़ी कभी भी रिटायरमेंट ले लेता है. ज्यादा से ज्यादा प्लेयर 40 या 41 की उम्र तक ही खेल पाता है. वह भी तब जब अच्छी फिटनेस के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता रहे.
टेस्ट में कप्तान लंबी रेस का हो
सीमित ओवर्स के फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट एकदम अलग तरह का खेल है. असली क्रिकेट लवर्स का टेस्ट पर पूरा फोकस होता है. ऐसे में सभी क्रिकेट बोर्ड का यह मानना होता है कि टेस्ट का कप्तान ऐसा होना चाहिए, जो लंबे समय तक टीम को आगे ले जा सके. इस पक्ष को भी देखा जाए, तो रोहित इसमें भी फिट नहीं बैठते हैं.