Advertisement

Umran Malik T20 World Cup 2022: जानिए जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को लेने के 3 फायदे... वर्ल्ड कप में मचा देंगे गदर

भारतीय टीम दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बाद में किया जाएगा. बुमराह की जगह पाने के लिए 4 स्टार गेंदबाज दावेदार हैं...

Rahul Dravid and Umran Malik (Twitter) Rahul Dravid and Umran Malik (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

Umran Malik T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू कर दिया है. टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं.

हालांकि बीसीसीआई ने अब तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. इस रेस में अनुभवी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और उमरान मलिक बने हुए हैं. पूरी संभावना है कि स्टैंडबाय में शामिल शमी को मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

यदि उमरान मलिक को मौका दिया जाता है, तो भारतीय टीम को तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में उमरान एक स्टार प्लेयर बनकर सामने आ सकते हैं. मगर बात वही है कि बीसीसीआई को उन पर दांव खेलना होगा. फैन्स भी यह बात जानना चाहते होंगे कि यदि उमरान को टीम में लिया जाता है, तो कौन से तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं फायदों को...

टीम इंडिया के पास ऐसा कोई एक्स्ट्रा पेस बॉलर नहीं है

इस बार IPL 2022 सीजन में सबसे तेज फेंकी गईं टॉप-5 बॉल में से तीन उमरान मलिक की थीं. उन्होंने 157 kmph, 155.6 kmph और 154.8 kmph की रफ्तार से यह गेंदें डाली थीं. यह क्षमता दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह में भी नहीं है. 

Advertisement

सिराज और उमेश यादव के पास एक्यूरेसी भले ही हो, लेकिन गति नहीं है. मगर उमरान आपको यह दोनों चीजें देने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अपने बॉलिंग अटैक में वैरायटी रखनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया में उछाल और गति वाली पिचों के लिए लगभग हर टीम के पास ऐसा ही एक स्पीड स्टार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में तो लगभग हर गेंदबाज इन पिचों पर कमाल दिखा सकता है. मगर भारतीय टीम में ऐसा कोई नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को भी अपने तरकश में एक ऐसा तीर रखना चाहिए. 

बीच के ओवरों में खतरा बन सकते हैं उमरान मलिक

टी20 फॉर्मेट में बुमराह को अक्सर कुछ ओवर पॉवरप्ले में और बाकी ओवर्स डेथ ओवर्स में करते हुए देखा जाता है. मगर उमरान आपको बीच के ओवरों में मजबूती दे सकते हैं. यह कप्तान के लिए एक तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. उमरान की गति नए बल्लेबाज को परेशान कर सकती है और रन की गति को धीमी भी कर सकती है.

मिडिल ऑर्डर में ऐसा काम दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह नहीं कर सकते. IPL 2022 सीजन में भी उमरान मलिक सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे थे. उनके बाद मोहम्मद शमी ने 20 और हर्षल पटेल ने 19 विकेट झटके थे.

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में उमरान को किसी भी स्पिन रविचंद्रन अश्विन हों या युजवेंद्र चहल, उनके साथ कभी भी रोटेट कर सकते हैं. मिडिल ओवर्स में उमरान आपको आक्रामता देते हैं. वह नए बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं देते और लगातार अपनी गति से परेशान करते हैं.

रिस्क लेने पर ही अच्छे परिणाम की सोच सकेंगे

इस बार ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में सिराज को नजरअंदाज कर उमरान को लेना एक बड़ा रिस्क हो सकता है. सिराज को ऑस्ट्रेलिया में खेलना का अनुभव भी है, लेकिन यह खासकर 2021-22 की टेस्ट सीरीज में रहा था. वैसे सिराज का टी20 (आईपीएल मिलाकर) में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह सिर्फ टेस्ट में बेस्ट हो सकते हैं, लेकिन सीमित ओवर्स को लेकर उन्हें सोचने की जरूरत है.

हालांकि, उमरान टी20 फॉर्मेट में बेस्ट साबित हुए हैं. वह 4 ओवर में किसी भी विपक्षी टीम को ढेर कर सकते हैं. उन्होंने इस छोटे फॉर्मेट में खुद को काफी इम्प्रूव किया है. वर्ल्ड कप में उमरान एक ऐसे गेंदबाज साबित हो सकते हैं, जिन्हें ज्यादातर खिलाड़ियों ने फेस नहीं किया है. ऐसे में उमरान बेहद घातक साबित हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement