Advertisement

India Squad for South Africa 2023-24: साउथ अफ्रीका में व‍िराट कोहली-रोह‍ित शर्मा नहीं खेलेंगे T20, ODI, कहीं वर्ल्ड कप 2024 से तो कनेक्शन नहीं? जानें इनसाइड स्टोरी

Rohit Sharma-Virat Kohli: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' में विराट कोहली और रोह‍ित शर्मा नहीं खेलेंगे. यानी टी20 और वनडे में ये दोनों द‍िग्गज ख‍िलाड़ी नहीं खेलेंगे. इसके मायने क्या हैं? क्या इसका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी कोई कनेक्शन है?

रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली (फाइल फोटो/गेटी) रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली (फाइल फोटो/गेटी)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

Why Rohit Sharma-Virat Kohli not play White Ball Cricket on South africa Tour 2023:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान 30 नवंबर को देर शाम किया गया. साउथ अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी संभवत: यह दोनों ही ख‍िलाड़ी नहीं खेलेंगे.

Advertisement

दरअसल, इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने BCCI से अनुरोध किया था कि वो इस दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं खेलना चाहते हैं, ज‍िसे मान ल‍िया गया. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 के कप्तान होंगे, वहीं केएल राहुल वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे. रोह‍ित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे.

वैसे विराट कोहली और रोह‍ित शर्मा इन दोनों ही द‍िग्गजों के टी20 और वनडे से बाहर होने से एक अहम सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या ये दोनों द‍िग्गज अब आगे भी टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. खासकर सबसे बड़ा सवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर है. जो चंद महीने दूर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेर‍िका में होना है.

इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को आज का टी20 मैच (1 दिसंबर Vs ऑस्ट्रेलिया) खेलना है. आज के मैच को मिलाकर कुल 8 टी20 मुकाबले टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेलने हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे से कोहली और रोह‍ित के टी20 में ना होने का एक सीधा मतलब निकल रहा है कि ये दोनों ही ख‍िलाड़ी अब नए ख‍िलाड़‍ियों को मौका देना चाहते हैं.  

Advertisement
रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली साउथ अफ्रीका के दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे (गेटी/फाइल फोटो)

10 नवंबर 2022 को विराट-रोह‍ित ने खेला आख‍िरी टी20 इंटरनेशनल 
 
हाल में क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप 2023 हुआ था, उसमें टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज ख‍िलाड़ी रव‍िचंद्रन अश्वि‍न 37 साल के थे. रोहित शर्मा 36 वर्ष के हैं. विराट कोहली उम्र के 35 बसंत देख चुके हैं. खास बात यह है कि इन तीनों ने ही उन्होंने अपना आख‍िरी टी20 मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेला था. जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.

उसके बाद से इन तीनों ने टी20 नहीं खेला है. ऐसे में यह बात साफ है कि अब फ‍िलहाल रोह‍ित और विराट टी20 से काफी दिनों से अलग हैं, इस फॉर्मेट पर वो फोकस भी नहीं करना चाहते हैं. 

व‍िराट कोहली का इंटरनेशनल करियर

111 टेस्ट:   8676 रन   -  29 शतक
292 वनडे:   13848 रन   -  50 शतक
115 टी20:   4008 रन   -  1 शतक

रोह‍ित शर्मा का का इंटरनेशनल करियर

52 टेस्ट:  3677 रन   - 10 शतक
262    वनडे:   10709 रन -  31 शतक
148     टी20:   3853 रन-  4 शतक

तीनों ही फॉर्मेट के लिए तीन अलग कप्तान 

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार (30 नवंबर) को दिल्ली में तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement

वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के ल‍िए कमान संभालेंगे. टेस्ट टीम की कमान रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है. खास बात यह है ऋतुराज गायकवाड़ तीनों फॉर्मेट में शाम‍िल क‍िए गए हैं. हार्द‍िक पंड्या इंजर्ड होने की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.  

वनडे टीम में संजू-चहल की वापसी, रजत पाटीदार-साई सुदर्शन नए चेहरे 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. रजत पाटीदार, साई सुदर्शन को भी नए चेहरे के रूप में टीम में शाम‍िल किया गया है. युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन के लिए भी बड़ा मौका है. वनडे टीम में शुभमन ग‍िल और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं म‍िला है. 

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंड‍िया: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 

टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह 

टेस्ट टीम से बतौर विकेटकीपर केएस भरत की छुट्टी कर दी गई है. अब टेस्ट टीम में स्पेशल‍िस्ट व‍िकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान क‍िशन हैं. अब टेस्ट टीम के उपकप्तान अब जसप्रीत बुमराह होंगे. 

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंड‍िया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा. 

Advertisement

रवींद्र जडेजा को टी20 में बड़ा प्रमोशन, सूर्या कप्तान 

टी20 की कप्तानी में एक बार फ‍िर से सूर्यकुमार यादव पर व‍िश्वास जताया गया है. वहीं उप-कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. जडेजा का एक तरह से यह बड़ा प्रमोशन माना जा रहा है. 

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2023 
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement