Advertisement

साहा बोले- अनिल भाई 'स्ट्रिक्ट' नहीं थे, शास्त्री-कुंबले में ये है अंतर

साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री विरोधी टीम को ध्वस्त करने के लिए हमेशा हौसला बढ़ाते रहते हैं.

ऋद्धिमान साहा ऋद्धिमान साहा
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

 'मैंने तो पूर्व कोच कुंबले को कभी 'स्ट्रिक्ट' नहीं देखा.' टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शुक्रवार कोलकाता में ये बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री विरोधी टीम को ध्वस्त करने के लिए हमेशा हौसला बढ़ाते रहते हैं. दिग्ग्ज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज दौरे से कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. तब उन्होंने बताया था कि कप्तान विराट कोहली को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी थी.

Advertisement

ऋद्धिमान ने कहा, 'मुझे उनका तरीका सख्त नहीं लगता था. कोच के तौर पर, उन्हें कहीं न कहीं तो सख्त बनना ही पड़ता. कुछ ने उन्हें सख्त मिजाज माना, जबकि कुछ ने ऐसा नहीं माना. जहां तक मेरा मानना है, अनिल भाई के कोच रहते मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लगा.' श्रीलंका के 3-0 से सफाये के बाद घर लौटे साहा संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

दोनों कोच की तुलना करते हुए साहा ने कहा, अनिल भाई 400, 500 या 600 का टीम स्कोर के साथ विरोधी टीम को 150-200 के स्कोर पर आउट करने की बात कहते थे, जो हमेशा संभव नहीं है. जबकि रवि भाई कोई टारगेट नहीं, बल्कि विरोधी टीम को टिकने से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाने की बात करते हैं.

हाल ही में रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया है. साथ ही कोच शास्त्री ने साहा की तुलना इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बॉब टेलर से की है. 32 साल के साहा ने 28 टेस्ट में तीन शतकों के साथ 1112 रन बनाए हैं. उन्होंने अबतक 56 कैच और 10 स्टंप किए हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement