
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के चलते टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी. साथ ही भारतीय टीम सिडनी टेस्ट हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी. अब WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
गंभीर ने कोहली-रोहित को दी नसीहत, क्या मानेंगे दोनों?
सिडनी टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भविष्य की रूपरेखा बताई थी. इस दौरान इशारों-इशारों में गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को खास सलाह दे डाली थी. गंभीर ने कहा था कि वो हमेशा चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हैं तो... अब सबकी निगाहें खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली है, जिन्होंने काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है.
वैसे भी कोहली-रोहित के पास अब फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट से बड़ा कोई मंच नहीं मिलेगा. 23-26 जनवरी के दौरान रणजी ट्रॉफी के तहत दिल्ली की टीम सौराष्ट्र से, जबकि मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर से मुकाबला खेलेगी. कोहली और रोहित उस दौरान फ्री रहेंगे क्योंकि 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज का दोनों दिग्गज हिस्सा नहीं होंगे. कोहली-रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
पिछले साल भी टीम मैनेजमेंट चाहती थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दलीप ट्रॉफी में खेलें. लेकिन दोनों आराम करना चाहते थे और बीसीसीआई ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी. घरेलू क्रिकेट ना खेलने का नतीजा सबके सामने है. पहले दोनों दिग्गज न्यूजीलैंड सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे. फिर ऑस्ट्रेलिया टूर पर दोनों का बुरा हाल रहा.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. 19 फरवरी से हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये मुकाबले काफी अहम होंगे. कहा जा रहा है कि कोहली-रोहित इस सीरीज से आराम ले सकते हैं, लेकिन गंभीर ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते होंगे. जब गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था तो उन्होंने साफ कहा था कि जो भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट के बारे में सोचना नहीं चाहिए. उस वक्त रोहित शर्मा, विराट कोहली श्रीलंका दौरे के लिए ब्रेक लेना चाहते थे, लेकिन गंभीर की जिद के बाद उन्होंने श्रीलंका दौरे पर जाना उचित समझा.
कोहली-रोहित पर क्या कहा था गंभीर ने?
सिडनी टेस्ट के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा था, 'मैं किसी भी खिलाड़ी के फ्यूचर पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर है. उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वे कर सकते हैं.
गंभीर ने कहा था, 'मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हों. आप टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबद्ध हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलें.' ट्रांजिशन के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे. ड्रेसिंग रूम में मुझे हर किसी के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना होता है. हर शख्स देश के लिए खेलने की अपनी भूख और जुनून से वाकिफ है. यह मेरी या आपकी टीम नहीं है, यह देश की टीम है. हमारे ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, जो जानते हैं कि उनके योगदान से टीम को कितना फायदा हो सकता है.'
विराट कोहली आखिरी बार नवंबर 2012 में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे. जबकि रोहित ने मुंबई की ओर अपना आखिरी रणजी मुकाबला नवंबर 2015 में खेला था. यानी दोनों खिलाड़ी काफी सालों से घरेलू मैच नहीं खेल रहे. गंभीर की टिप्पणी इन्हीं दो खिलाड़ियों पर थी, जिन्होंने हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट से परहेज किया है. अब गंभीर की शर्तों को कोहली-रोहित मानते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.