Advertisement

महिला क्रिकेट: वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज में भारत को 3-0 से हराया

कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत की महिला क्रिकेट टीम को मंगलवार को यहां के एसीए क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 15 रनों से हार मिली. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम
IANS/अमित रायकवार
  • मुलापादू (आंध्र प्रदेश),
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत की महिला क्रिकेट टीम को मंगलवार को यहां के एसीए क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 15 रनों से हार मिली. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हारी
वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 139 रन बनाए. उसकी ओर से हेले मैथ्यूज ने सबसे अधिक 47 तथा कप्तान स्टेफाने टेलर ने 44 रन जोड़े. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. मैथ्यूज ने 22 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि टेलर ने 55 गेंदों की संयमभरी पारी में तीन चौके लगाए। भारत की ओर से पूनम यादव ने दो विकेट लिए. एकता बिष्ट और झूलन गोस्वामी को भी एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

भारतीय टीम की लगातार तीसरी हार
जवाब मे खेलने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 32 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान और वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 31) ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ये दोनों काफी दबाव में खेल रही थीं और इसी कारण 20 ओवरों की समाप्ति तक 124 रन ही जोड़ पाईं. कप्तान ने 51 गेदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि वेदा ने 40 गेंदों का सामना किया. वेस्टइंडीज की ओर से दिएंद्रा डॉटिन और मैथ्यूज ने एक-एक सफलता हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement