Advertisement

ओडिशा: पेड़ से लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा की महिला क्रिकेेटर राजश्री स्वांई का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. महिला क्रिकेटर के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि यह एक हत्या है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. राजश्री स्वांई ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा थीं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • कटक,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

ओडिशा के कटक शहर से एक दुखद मामला सामने आया है. राजश्री स्वांई नाम की एक महिला क्रिकेटर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. राजश्री स्वांई की लाश शुक्रवार को कटक शहर के पास एक घने जंगल में पेड़ पर लटकी मिली. राजश्री 11 जनवरी 2023 से लापता थी जिसे लेकर गुरुवार को उसके कोच ने कटक शहर के मंगलाबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

Advertisement

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

हालांकि महिला क्रिकेटर के परिवार ने आरोप लगाया कि यह एक हत्या है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंख खराब हो गई थी. अब पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की हर एंगल से जांच की कर रही है.

पुलिस उपायुक्त ने दिया ये बयान

कटक के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने बताया कि अथागढ़ इलाके के गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से उस क्रिकेटर का शव लटका हुआ मिला. उसका स्कूटर भी जंगल के पास लावारिस हालत में पड़ा मिला और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. राजश्री स्वांई के परिवार के सदस्यों ने कहा कि राजश्री सहित लगभग 25 महिला क्रिकेटर पुडुचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थीं.

Advertisement

राजश्री को टीम में नहीं मिली थी जगह

यह प्रशिक्षण शिविर बजरकाबती क्षेत्र में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) द्वारा आयोजित किया जा रहा था. सभी 25 महिला क्रिकेटर मोहल्ले के एक होटल में ठहरे हुए थे. हालांकि जब ओडिशा क्रिकेट टीम ने आगामी मैच के लिए अंतिम सूची तैयार की, तो राजश्री को नहीं चुना गया. अगले दिन राजश्री ने अपने कोच से कहा कि वह अपने पिता से मिलने पुरी जा रही है, जबकि अन्य खिलाड़ी तांगी क्षेत्र में मैच की तैयारी कर रहे थे. अब पुलिस ने संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement