Advertisement

ऐतिहासिक IPL प्रदर्शनी मैच से पहले महिला क्रिकेटर बेहद रोमांचित

मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सुपरनोवा की टीमें प्रदर्शनी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट मैच के लिए मंच तैयार है. मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सुपरनोवा की टीमें प्रदर्शनी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

इस मैच को देश में महिला टी-20 लीग के लिए पहला कदम माना जा रहा है. मैच में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स , ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट और इंग्लैंड की डेनियल याट जैसी दिग्गज भी भाग ले रही हैं.

Advertisement

यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के क्वालिफायर-1 मैच से पहले खेला जाएगा. स्मृति ने कहा,‘इस प्रदर्शनी मैच में खेलना हम सब के लिए काफी रोमांचक होगा और हम इस मौके लिए बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं.

उन्होंने कहा, 'यह आईपीएल की ओर एक कदम होगा और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि दर्शक तथा बीसीसीआई से जुड़े लोग महिला आईपीएल के बारे में सोच सकें.' स्मृति ने कहा, 'हमारे टूर्नामेंट मे आठ टीमें नहीं हो सकतीं, लेकिन चार-पांच टीमों के साथ आईपीएल को शुरू किया जा सकता हैं. जाहिर तौर पर आठ टीम के साथ अभी नहीं.'

सूजी बेट्स को भी लगता है कि भविष्य में महिला आईपीएल एक वास्तविकता हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘कल खेलने को लेकर सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और भविष्य में महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है. जिसमें ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.’

Advertisement

टीमें -

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा हीली, सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रॉड्रिग्स, डेनियेले हाजेल, शिखा पांडे, ली ताहुहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालान हेमलता.

आईपीएल सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , डेनियेले याट, मिताली राज, मेग लैंनिंग, सोफी डेवाइन, एलिसे पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वस्त्राकार, मेगान शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement