Advertisement

महिला IPL मैच की हो रही तैयारी, जानिए कब हो सकता है मुकाबला

The one-off T20 between Supernovas and Trailblazers last year had a 2pm start which attracted only a handful of fans at the Wankhede Stadium in Mumbai. पिछले साल सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू हुआ था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कम दर्शक पहुंचे थे.

Women's IPL exhibition games Women's IPL exhibition games
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

आईपीएल के दौरान होने वाले महिला टी-20 प्रदर्शनी मैचों का आयोजन प्लेऑफ के दौरान किया जा सकता है, क्योंकि कार्यक्रम के अनुसार केवल यही समय खाली है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि मैचों का आयोजन शाम 7 बजे से करवाया जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों का ध्यान खींच सकें.

बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘पिछले साल की तरह हमारे पास केवल प्लेऑफ के दौरान ही समय है, लेकिन काफी कुछ चुनाव की तिथियों पर निर्भर करता है.’ पिछले साल सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू हुआ था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कम दर्शक पहुंचे थे.

Advertisement

इस मैच में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मेग लैनिंग, एलिस पैरी और सूजी बेट्स जैसी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और यह रोमांचक भी रहा था, लेकिन पुरुष आईपीएल प्लेऑफ से पहले खेले जाने के बावजूद लोगों ने इसमें कम दिलचस्पी दिखाई थी.

अधिकारी ने कहा, ‘हम चुनाव आयोग से आम चुनावों के पूरे कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद हम महिलाओं के मैचों के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इन मैचों का आयोजन दिन में करने के बजाय जब आईपीएल मैच न हों, तब शाम को सात बजे से सही रहेगा. दिन में बहुत अधिक दर्शक मैच नहीं देख पाते हैं,’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement