Advertisement

Women's IPL: महिला IPL शुरू करने की तेज हो रही मांग, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात 

क्रिकेट फैंस महिला आईपीएल के आयोजन की मांग काफी समय से कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से महिला बिग बैश लीग (WBBL) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता है. जिसके बाद महिला आईपीएल के सपोर्ट में आवाजें और बुलंद हो गई हैं.

Anjum Chopra (Getty) Anjum Chopra (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • WBBL में हरमनप्रीत रही थीं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' 
  • ...जिसके बाद वूमेन्स IPL कराने की डिमांड तेज हुई 

Women's IPL: क्रिकेट फैंस महिलाआईपीएल के आयोजन की मांग काफी समय से कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से महिला बिग बैश लीग (WBBL) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता है. जिसके बाद महिला आईपीएल के सपोर्ट में आवाजें और बुलंद हो गई हैं.

अब पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भी महिलाआईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि 5-6 टीमों का एक महिला आईपीएल टूर्नामेंट  कराया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई को सही से प्लानिंग करनी होगी.

Advertisement

अंजुम चोपड़ा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'महिला आईपीएल... यह एक बहुत ही दिलचस्प स्टेज है. मैं समझता हूं कि कोरस हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूबीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने के बाद होना चाहिए. जिस दिन बीसीसीआई महिला आईपीएल आयोजित करने का फैसला करेगा, वह काफी मजेदार होगा.'

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि निश्चित रूप से महिला आईपीएल का एक छोटा संस्करण आयोजित हो सकता है. टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट, 127 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली चोपड़ा ने कहा कि करीब चार से पांच टीमों वाला टूर्नामेंट अभी भी संभव है. हालांकि, उन्होंने यह भी महसूस किया कि एक सुनियोजित तरीके से इसका आयोजन किया जाना काफी महत्व रखेगा.

चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वूमेन्स आईपीएल का एक छोटा संस्करण हो सकता है. लेकिन हमारे पास महिला आईपीएल शुरू करने के लिए एक सुदृढ़ योजना होनी चाहिए. यह आठ टीमों से लेकर 10 टीमों तक का नहीं हो सकता है. यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को साथ लेकर सिर्फ पांच-छह या चार टीमें भी हो सकती हैं, लेकिन बहुत ही संरचनात्मक तरीके से.'

Advertisement

अंजुम चोपड़ा की यह भी राय थी कि अगर बीसीसीआई पुरुषों के साथ ही महिला आईपीएल का संचालन करना है, तो उसे बहुत अधिक मैनपावर की आवश्यकता होगी.

महिला आईपीएल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन महिला टी20 चैलेंज के तीन सीजन पहले ही हो चुके हैं. ट्रेलब्लेजर, सुपरनोवा और वेलोसिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते आए हैं. हालांकि यह आयोजन 2021 में कोरोना महामारी से उत्पन्न मुश्किल परिस्थितियों के चलते नहीं हो सका.

 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement