Advertisement

Womens Premier League 2023: महिला IPL के लिए इस दिन होगी नीलामी, 409 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी और टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी.

महिला आईपीएल. (File Photo) महिला आईपीएल. (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा, इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी.

Advertisement

साथ ही बताया गया है कि यह महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं.

409 में से 246 प्लेयर भारतीय

बीसीसीआई ने बताया पहली एमपीएल नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 409 महिला प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें 246 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 163 महिला प्लेयर विदेशी हैं. इनमें भी 8 खिलाड़ी असोसिएट देशों से हैं. 

महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाली पहली नीलामी में 202 कैप्ड महिला प्लेयर शामिल होंगी. जबकि 199 खिलाड़ी अनकैप्ड शामिल की गई हैं. पहले महिला प्रीमियर लीग सीजन में कुल 5 टीमें रहेंगी, जिनके पास कुल 90 स्लॉट ही खाली हैं. यानी 409 में से ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी होगी. इनमें भी अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए खाली रहेंगे.

Advertisement

50 लाख वाली कैटेगरी में 11 भारतीय

एमपीएल के लिए पहली नीलामी में 50 लाख रुपये अधिकतम बेस प्राइस रखी गई है. इस कैटेगरी में 24 खिलाड़ियों को रखा गया है. इस स्लॉट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम की कप्तान शेफाली वर्मा समेत 11 इंडियन प्लेयर्स को इस कैटेगरी में जगह मिली है. जबकि 13 प्लेयर विदेशी हैं.

इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है. बाकी महिला खिलाड़ी 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, यह एमपीएल के लिए होने वाली नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट... 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement