Advertisement

वर्ल्ड कप में भारी ना पड़ जाए IPL इफेक्ट, टीम कोहली को होगा नुकसान?

भारतीय टीम की चर्चा भी जरूरी है. भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड आईपीएल में पसीना बहाने के बाद सीधे लंदन रवाना हो गया था. अपने पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल पाई.

विराट कोहली (फोटो-BCCI) विराट कोहली (फोटो-BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट का मौजूदा महाकुंभ पिछले दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से अलग है. अलग इसलिए कि यह वर्ल्ड कप क्रिकेट की दुनिया की मशहूर टी-20 लीग- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद खेला जा रहा है. दरअसल, 2011 और 2015 के दोनों वर्ल्ड कप पहले आयोजित हुए और इसके बाद आईपीएल में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आए थे.

Advertisement

विश्व के कई नामी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की तैयारी आईपीएल खेलकर की. इसका बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उठाया. गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में उतरे वॉर्नर सीजन के सबसे बड़े बल्लेबाज (692 रन) बने.

यहां आईपीएल की चर्चा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी एक फॉर्मेट से सीधे दूसरे फॉर्मेट में आ गए. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद वॉर्नर ने हालांकि वर्ल्ड कप के दो अभ्यास मैचों समेत 50 ओवरों के 5 मैचों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की. उन्होंने 39, 0, 2, 12, 43 के स्कोर किए.

दूसरी तरफ इंग्लैंड के जॉनी बेरिस्टो और जोस बटलर ने आईपीएल खेलने के बाद अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसमें दोनों ने एक-एक शतक जमाए.

Advertisement

ऐसे में भारतीय टीम की चर्चा जरूरी है. भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड आईपीएल में पसीना बहाने के बाद सीधे लंदन रवाना हो गया था. अपने पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल पाई और न्यूजीलैंड ने उसे 39.2 ओवरों में 179 रनों पर समेट दिया. तब सवाल उठे थे कि टीम इंडिया 'आईपीएल मोड' से बाहर नहीं निकल पाई है.

जाहिर है 20 ओवरों से 50 ओवरों के फॉर्मेट में कदम रखना उतना आसान नहीं होता. हालांकि टीम इंडिया इसके बाद संभली और 50 ओवरों के मुकाबले में कैसी बल्लेबाजी हो, इस पर फोकस करने की कोशिश की.

दूसरे अभ्यास मैच में भी कप्तान कोहली समेत तीन शीर्ष बल्लेबाज 83 के स्कोर तक लौट गए थे. आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी (113) और चौथे नंबर पर उतरे केएल राहुल (108) की मेहनत काम आई और दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर टीम को उबार लिया.

अभ्यास मैचों में भारत के प्रदर्शन ने अंदर झांकने को मजबूर कर दिया है. इंग्लैंड के हालात में स्विंग के सामने उसे सचेत रहना होगा. भारत का ऊपरी क्रम ढहा, तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारत को अपने वर्ल्ड कप अभियाना का पहला मैच साउथ अफ्रीका से 5 जून को खेलना है, इस मैच में भारतीय टीम के रुख से आगे के मैचों का अनुमान लगाया जा सकता है.

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन - 5 जून

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल - 9 जून

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज - 13 जून

4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड - 16 जून

5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन - 22 जून

6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड - 27 जून

7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन - 30 जून

8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन - 2 जुलाई

9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स - 6 जुलाई

.......................................

9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement