Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी कम खेलें IPL मैच? सौरव गांगुली की राय बिल्कुल अलग

आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स में दो दिग्गज- सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स में दो दिग्गज- सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

विश्व कप से पहले आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि थकान की चिंता किए बिना खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए.

सौरव गांगुली ने कहा,‘मेरी तो यही राय है कि खिलाड़ियों को थकान की चिंता किए बिना जितने मौके मिलें, उतना क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्हें अलबत्ता तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे, लेकिन नहीं खेलना कोई हल नहीं है.’

Advertisement

सौरव गांगुली के कहा,‘खेलने के मौके बहुत नहीं होते और जितने होते हैं, उनका अधिकतम उपयोग करना चाहिए. खेलते समय चोट लगना स्वाभाविक है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय आप चोटिल नहीं होंगे. लेकिन चोटिल होने के मायने अनफिट होना नहीं है.’

एक सवाल के जवाब में आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार गांगुली ने कहा,‘यह फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिए कि उन्हें विश्व कप से पहले कितना खेलना है.’ वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ी अपने तरीके से कार्यभार प्रबंधन करेंगे.

रिकी पोंटिंग ने कहा,‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में देर से आएंगे और जल्दी लौट जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ ही ऐसा ही है. मुझे लगता है कि कुछ भारतीय गेंदबाजों को भी इस बारे में ध्यान रखना होगा .’

Advertisement

विश्व कप के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि भारत उनमें से एक होगा. उन्होंने कहा,‘भारत के पास बेहद प्रतिभाशाली टीम है, जिसमें विराट, रोहित, शिखर, धोनी जैसे बल्लेबाज और बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, ईशांत जैसे गेंदबाज हैं. इस टीम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि खुलकर खेलें .’

वहीं, रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में बताया. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का दावा पुख्ता नहीं होगा. रिकी पोंटिंग ने कहा,‘मैं ‘फेवरिट’ जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखता, क्योंकि हालात बहुत जल्दी बदल जाते हैं. भारत में वनडे सीरीज जीतने से पहले कोई ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार नहीं मान रहा होगा, लेकिन अब हालात दीगर है. मेरे ख्याल से भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार होंगे.’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है, सौरव गांगुली ने 'ना' में जवाब दिया. सौरव गांगुली ने कहा, ‘ऐसा नहीं है. हर पीढ़ी में चैम्पियन क्रिकेटर हुए हैं मसलन हमारे समय में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग थे और आज विराट हैं. लेकिन मौजूदा भारतीय टीम इतनी प्रतिभाशाली है कि अगर विराट नाकाम रहते हैं, तो भी टीम नाकाम नहीं होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement