
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह फाइनल मैच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा.
फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है. शास्त्री का मानना है कि दोनों इनिंग्स के दौरान शुरुआती 10 ओवर्स काफी महत्वपूर्ण होंगे और यह मैच का निर्धारण करेगा. शास्त्री ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फाइनल मुकाबले में भी शतकीय पारी खेल सकते हैं.
इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान!
रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि पहले 10 ओवर बहुत महत्वपूर्ण हैं. भारत को कुछ बेहतरीन शुरुआत मिली है, खासकर रोहित ने टॉप ऑर्डर में काफी धमाकेदार खेल दिखाया है. इससे काफी फर्क पड़ता है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया को भी ऐसी स्टार्ट मिल जाती है तो उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श खतरनाक खिलाड़ी हैं.'
शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा, 'विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह अपनी स्क्रिप्ट खुद लिख रहे हैं. अगर उनके बल्ले से एक और शतक निकलता है तो आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सेमीफाइनल में ऐसा किया था और वह फाइनल में भी ऐसा कर सकते हैं. फाइनल मैच से बड़ा कुछ नहीं है.'
... जब निराश हो गए थे शास्त्री
शास्त्री कहते हैं, जब मैं कोच था तो मुझे बहुत निराशा हुई कि इतनी शानदार टीम विश्व कप नहीं जीत सकी. जाने से पहले मैंने खिलाड़ियों से कहा कि आप विश्व कप जीतने के हकदार हैं. समय आएगा, ध्यान केंद्रित रखें और दृढ़ रहें. वह समय अब आ गया है. रोहित सीमित ओवर्स क्रिकेट के एक दिग्गज हैं. विश्व कप जीते बिना करियर का अंत करना रोहित के लिए अच्छा नहीं होगा. छह या सात खिलाड़ियों के पास विश्व कप जीतने का आखिरी मौका है.'
शास्त्री ने भारत की गेंदबाजी यूनिट को लेकर कहा, 'यह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है. तीन शानदार तेज गेंदबाज हैं और फिर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में अच्छे स्पिनर हैं. स्किल सेट बहुत शानदार है, यह आपको बहुत सारी विविधता प्रदान करता है. उन्हें अपने अनुकूल पिच की आवश्यकता नहीं है. भारत इस अटैक के साथ दुनिया में कहीं भी शानदार प्रदर्शन कर सकता है.'