
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
चूंकि यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना सकता है. यह मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला मुकाबला बन सकता है. बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता लगभग 1 लाख 32 हजार दर्शकों की है. ऐसा पहली बार होगा जब सवा लाख से ज्यादा दर्शक किसी क्रिकेट मैच को देखने के लिए मैदान पर रहेंगे.
क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा अटेंडेंस का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम पर ही है. आपको याद होगा कि गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. उस फाइनल मैच में 101566 (एक लाख एक हजार 566) लोगों ने मैदान पर आकर मैच देखा था. यह क्रिकेट मैच के दौरान सबसे बड़ी उपस्थिति रही थी.
सबसे बड़ी जर्सी का भी बना था रिकॉर्ड
खास बात है कि आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले भी बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो थे. तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और तत्कालीन आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने तब गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया. इस विशालकाय जर्सी का आकार 66X42 मीटर था.
किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा अटेंडेंस का रिकॉर्ड साल 2016 में बना था. उस वक्त अमेरिका में मोटर स्पीड वे देखने के लिए करीब साढ़े तीन लाख दर्शक आए थे. क्लोज स्टेडियम में सबसे ज्यादा अटेंडेंस का रिकॉर्ड ब्राजील के मरकाना स्टेडियम के नाम पर है. साल 1950 में फीफा का फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए इस स्टेडियम में 1 लाख 73 हजार दर्शक पहुंचे थे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने MCG को छोड़ा था पीछे
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1,32,000 है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे थे. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं. एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है.