
भारतीय टीम का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया.
टीम इंडिया को भले ही फाइनल मैच में हार मिली हो, लेकिन उसने ओवरऑल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. जिस तरीके से उसने पूरे टूर्नामेंट में क्रिकेट खेला वो किसी खिताबी जीत से कम नहीं रहा. हां, फाइनल में हार जाने से जरूर फैन्स का दिल टूटा लेकिन उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर जरूर गर्व होगा.
ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीते. भारत ने टूर्नामेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ किया. उस मैच में बुमराह ने भारत के लिए पहली गेंद जसप्रीत बुमराह ने फेंकी थी. फिर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी नहीं बख्शा. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड पर रोहित ब्रिगेड भारी पड़ी. फिर भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी. अब फाइनल में मैक्सवेल के बनाए गए दो रनों से उसने अपने अभियान की समाप्ति की.
कोहली-शमी ने दिखाया कमाल का खेल
चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग... वर्ल्ड कप के दौरान तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बीस साबित हुई. रन बनाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से आगे रहे और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. विराट ने कुल 11 मैच खेलकर 95.62 की औसत से 765 रन बनाए. रोहित शर्मा 597 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भी शमी का भरपूर साथ निभाया. शमी, बुमराह और सिराज की तिकड़ी ने मिलकर कुल 58 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने स्पिन डिपार्टमेंट में दमदार प्रदर्शन किया.
वर्ल्ड कप 2023: ये आंकड़े दे रहे भारत के दमदार खेल की गवाही
सबसे ज्यादा रन- विराट कोहली (765)
सबसे ज्यादा विकेट- मोहम्मद शमी (24)
सबसे ज्यादा औसत- विराट कोहली (95.62)
सबसे ज्यादा चौके- विराट कोहली (68)
सबसे ज्यादा छक्के- रोहित शर्मा (66)
सबसे ज्यादा अर्धशतक- विराट कोहली (6)
सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर- मोहम्मद शमी (7/57)
सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल- मोहम्मद शमी (3)
सबसे अच्छी गेंदबाजी स्ट्राइक रेट- मोहम्मद शमी (12.20)
सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत- मोहम्मद शमी (10.70)
भारत के टॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शन
विराट कोहली- 765 रन
रोहित शर्मा- 597 रन
श्रेयस अय्यर- 530 रन
केएल राहुल- 452 रन
शुभमन गिल- 350 रन
मोहम्मद शमी- 24 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 20 विकेट
रवींद्र जडेजा- 16 विकेट
कुलदीप यादव- 15 विकेट
मोहम्मद सिराज- 14 विकेट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया
तीसरा मैच: भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
सातवां मैच: भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
आठवां मैच: भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
नौवां मैच: भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया
सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के हाथों अहमदाबाद में छह विकेट से मिली हार