
World Cup 2023 Ticket Booking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल हाल ही में जारी किया है. टूर्नामेंट का आगाज पहले से तय तारीख 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को ही खेला जाएगा.
नए शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव किए गए. इसी के साथ आईसीसी ने वर्ल्ड कप के टिकटों की भी घोषणा कर दी. इसके मुताबिक, सबसे पहले टिकटों के लिए फैन्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही टिकट खरीद पाएंगे. ये रजिस्ट्रेशन आज (15 अगस्त) से ही शुरू हो गए हैं.
इस तरह कराएं टिकट बुक और रजिस्ट्रेशन
फैन्स टिकटों और रजिस्ट्रेशन के लिए आईसीसी की वेबसाइट (www.cricketworldcup.com/register) के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के तहत नाम, पता, देश जैसी बेसिक जानकारी भरनी होंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद फैन्स को टिकट की बुकिंग के लिए 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा.
वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से अलग-अलग फेज में होगी. पहले दिन फैन्स के पास सभी गैर भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर भारतीय वर्ल्ड कप मैचों के टिकट खरीदने का ऑप्शन होगा. यानी भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों और वॉर्म-अप मैचों के टिकट बुक कर सकेंगे.
30 अगस्त से मिलेंगे भारतीय मैचों के टिकट
जबकि भारतीय टीम के मैचों और वॉर्म-अप मुकाबलों के टिकट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध होंगे. अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर को मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं. टिकट बुक करने के बाद फैन्स को स्टेडियम में एंट्री हार्ड कॉपी के जरिए होगी. इसके लिए वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी कर रहे शहरों में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जाएंगे.
भारतीय टीम के मैचों की टिकट 5 फेज में मिलेंगी
बीसीसीआई ने टिकटों की बिक्री के लिए बुक माई शो को टिकटिंग पार्टनर बनाया है. यदि फैन्स भारतीय टीम के मैचों के टिकट खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें 5 फेज का ऑप्शन मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के मैच की टिकटें 31 अगस्त को मिलेंगी.
जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच की टिकटें 1 सितंबर को खरीद सकेंगे. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स मैच की टिकट 2 सितंबर को मिलेंगी. सबसे बड़े मैच यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट 3 सितंबर से मिलना शुरू होंगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होंगी. वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की कीमतें अभी तय नहीं की गई हैं. मगर भारतीय टीम के मैचों की टिकट बाकी मुकाबलों की तुलना में महंगी हो सकती हैं.
अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.
टिकटों की बिक्री इन तारीखों में होगी...
25 अगस्त – नॉन इंडिया वार्मअप मैच और नॉन इंडिया इवेंट मैच
30 अगस्त – भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले..
31 अगस्त – भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले.
1 सितंबर – धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैच.
2 सितंबर – बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैच.
3 सितंबर- अहमदाबाद में होने वाला भारत का मैच.
15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल
भारत का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु
15 नवंबर - पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद