Advertisement

20 साल में 5 बड़े शिकार, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के शेरों ने किए ये चमत्कारी वार

1999 में इंग्लैंड में खेले अपने पहले विश्व कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया था. चौंकाने वाले उसके इस कारनामे की तो महज एक शुरुआत थी. 8 साल बाद 2007 में वेस्ट इंडीज में खेले गए विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फाइल फोटो) बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम बनता जा रहा है जो अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडित का ध्यान लगातार अपनी ओर खींच रहा है. रविवार को वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी बांग्लादेश की टीम ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया. गेंदबाजी में रबाडा और इमरान ताहिर, बल्लेबाजी में डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार्स से सजी दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराते हुए बांग्लादेश ने विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया है.

Advertisement

CWC-2019: बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 21 रनों से दी मात

हालांकि जब-जब बांग्लादेश किसी बड़ी टीम को हराती तो उलटफेर शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बांग्लादेश की टीम बीते कई वर्षों से जैसा प्रदर्शन कर रही है उससे वो इस शब्द को गलत साबित कर रही है. क्योंकि ये टीम अब वो टीम नहीं रही जिसके जीतने पर क्रिकेट पंडित हैरान हो जाते हैं. अब तो दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी बड़ी टीमें इसके निशाने पर रहती हैं और ये आलोचकों को जवाब देने के लिए मैदान में उतरते हैं.

पहले ही वर्ल्ड कप में कर दिया कमाल

1999 में इंग्लैंड में खेले अपने पहले विश्व कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया था. चौंकाने वाले उसके इस कारनामे की ये तो महज एक शुरुआत थी. 8 साल बाद 2007 में वेस्ट इंडीज में खेले गए विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया.

Advertisement

सबसे बड़ी जीत तो उसने टीम इंडिया को हराकर दर्ज की. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से सजी टीम इंडिया को हराकर 2007 के विश्व कप में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर किया. बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार टीम इंडिया के लिए सिर्फ हार नहीं थी, बल्कि यह हार विश्व कप के उसके सफर पर विराम लगाने में अहम कारण बनी.

इसके बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश ने एक और चौंका देने वाला प्रदर्शन किया. इस विश्व कप में उसने जैसा प्रदर्शन किया उसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो गई. बांग्लादेश के सफर का खात्मा टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में उसे हराकर किया.

हाल के मैचों को देखे तों 2016 एशिया कप के फाइनल और 2018 के निदहास ट्रॉफी का फाइनल हारने के बाद वेस्ट इंडीज और आयरलैंड को त्रिकोणीय सीरीज में हराकर बांग्लादेश ने बड़ी जीत दर्ज की. आज चार साल बाद बांग्लादेश हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बन गई है और आगे भी अगर वह ऐसा प्रदर्शन करती रहती है तो किसी को हैरानी नहीं होगी.

किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती है ये टीम

बांग्लादेश का बीते वर्षों में जैसा प्रदर्शन रहा उसमें ध्यान देने वाली बात ये रही है कि वो किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है. उसके पास ओपनर तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, महमूदुल्ला, मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा जैसे स्टार्स हैं. रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इन्हीं खिलाड़ी के दम पर ही बांग्लादेश ने मैच जीता. तमीम इकबाल तो इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन शाकिब अल हसन के 75 रन, मुशफिकुर रहीम के 78 रन, महमूदुल्ला के 33 गेंदों में बनाए ताबड़तोड़ 46 रन साउथ अफ्रीका टीम को मात देने के लिए काफी थे. बांग्लादेश के पास मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और मशरफे मुर्तजा जैसे गेंदबाज भी हैं जो किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement