Advertisement

मार्टिन गप्टिल के एक थ्रो ने छीन लिया भारत से वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड ने खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हालांकि मैच में एक वक्त ऐसा भी आया, जब सबको लगने लगा कि टीम इंडिया जीत सकती है, लेकिन तभी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के एक थ्रो ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. उनके इस थ्रो से महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए.

मार्टिन गप्टिल के एक थ्रो ने छीन लिया भारत से वर्ल्ड कप मार्टिन गप्टिल के एक थ्रो ने छीन लिया भारत से वर्ल्ड कप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें भारत को 18 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद खेलने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. मैच में एक वक्त ऐसा भी आया, जब सबको लगने लगा कि टीम इंडिया जीत सकती है, लेकिन तभी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के एक थ्रो ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. उनके इस थ्रो से महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए और भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.

Advertisement

इससे पहले शुरुआत में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा सिर्फ एक-एक रन बनाकर लौट गए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जड़ेजा की जोड़ी ने पारी संभाली. जडेजा ने 59 बॉल में 77 रन जड़े और कैच आउट हो गए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी पिच डटे रहे और 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनको न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने विकेट पर थ्रो मारकर आउट किया. इसके साथ ही टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद धूमिल हो गई.

रविंद्र जड़ेजा और धोनी के आउट होती ही टीम इंडिया पूरी तरह बिखर गई और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर 221 रनों पर सिमट गई. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 239/8 बनाए थे. इस मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 32-32 रन बनाए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जीरो पर ही आउट हो गए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक सिर्फ 6 रन ही बना पाए.

Advertisement

इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया. इस मुकाबले में जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले फील्डिंग में रन बचाया और फिर टीम इंडिया को संकट से निकालने के लिए जुझारू पारी खेली. हालांकि उनका यह प्रदर्शन भारत को जीत नहीं दिला सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement