Advertisement

'1983 जैसी नहीं है PAK टीम, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से फिर हारेगी'

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के महामुकाबले में 16 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि पाकिस्तान की तुलना में भारत बहुत मजबूत स्थिति में है.

कपिल देव (ट्विटर से फोटो) कपिल देव (ट्विटर से फोटो)
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के अब तक के सफर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखने में सफल रहेगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारी है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार एक-दूसरे से टकराई हैं और हर बार भारतीय टीम ने अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी है.

Advertisement

पीटीआई के एक कार्यक्रम में पहुंचे कपिल से जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बारे में पूछा तो उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत अपने विजय अभियान को जारी रखेगा और इस टूर्नामेंट में 7वीं बार पाकिस्तान को शिकस्त देगा. भारत की 1983 की वर्ल्ड चैंम्पियन टीम के कप्तान ने कहा ‘हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत पर खेले. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगी, हम जरूर जीतेंगे क्योंकि यह टीम बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल रही है.’

उन्होंने कहा कि उनके जमाने में पाकिस्तान की टीम भारत से मजबूत थी, लेकिन अब भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है. कपिल ने कहा ‘पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम जीत की दावेदार है. हमारे समय में पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत थी. आज भारतीय टीम बेहतर खेल रही है, शीर्ष पर है. उम्मीद करते हैं हम ऐसे ही अपने खेल को जारी रखेंगे’

Advertisement

उन्होंने कहा ‘पिछले दस वर्षों में हमारे खेल में काफी सुधार हुआ है. क्षेत्ररक्षण, विकेटों के बीच दौड़ लगाना और तेज गेंदबाज हर विभाग में हमारा प्रदर्शन बेहतर हुआ है.’ विश्व कप में भारतीय टीम के दमदार आगाज से कपिल काफी प्रभावित हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीम आखिर तक इस प्रदर्शन को जारी रखेगी.

शिखर से अच्छा खेलेगा उनकी जगह आने वाला खिलाड़ी

अंगूठे में फ्रैक्चर के करण लय में चल रहे शिखर धवन के टीम से बाहर होने के कारण भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है, लेकिन टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि टीम में शिखर की जगह लेने वाला खिलाड़ी उन से अच्छा प्रदर्शन करेगा.

कपिल ने कहा ‘मैं कभी नाकारात्मक नहीं सोचता हूं और किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कोई खिलाड़ी नहीं है तो हम अच्छा नहीं कर सकते. क्या पता जो अगला खिलाड़ी आएगा वह उन से भी अच्छा प्रदर्शन करे, सकारात्मक सोचिए. हां, जब आपका एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तब दुख जरूर होता है. थोड़ा मुश्किल समय होगा, लेकिन जो भी आएगा उससे उम्मीदें होनी चाहिए और बेहतर ही खेलने आएगा.’

कपिल ने हार्दिक पंड्या को टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह चाहेंगे कि उनकी किसी से तुलना ना की जाए. इस पूर्व विश्व चैम्पियन कप्तान ने कहा  ‘मैं यह चाहता हूं कि आप कभी भी उनकी तुलना न करें, मैं तो यहीं चाहूंगा कि वह मुझसे भी बेहतर खेलें. उनमें इतनी काबिलियत है और अगर वह पिछले मैच की तरह खेलते रहे तो आपको उनसे मेरी तुलना करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.’ कपिल ने हालांकि उम्मीद जताई की पंड्या अपनी गेंदबाजी में और सुधार करेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement