Advertisement

अहमदाबाद: Ind vs Eng 3rd test के लिए सुबह 11 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू, मोटेरा स्टेडियम में होगा मैच

जीसीए अधिकारियों के मुताबिक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अंतिम दो टेस्ट मैच मोटेरा स्टेडियम में होने वाले हैं. जिसे देखते हुए मोटेरा स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे होगा मैच (फाइल फोटो) दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे होगा मैच (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST
  • दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे होगा मैच
  • मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
  • 50 प्रतिशत दर्शकों की कैपेसिटी के साथ होगा क्रिकेट मैच

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच होने वाला है. 14 फरवरी यानी कि रविवार सुबह 11 बजे से तीसरे टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रविवार से क्रिकेट प्रेमी रविवार से टिकट खरीद पाएंगे.  गुलाबी गेंद का टेस्ट (श्रृंखला का तीसरा मैच) 24 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिये टिकटों की कीमत 300 से 1000 रूपये के बीच रखी गयी है. 

Advertisement

जीसीए अधिकारियों के मुताबिक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अंतिम दो टेस्ट मैच मोटेरा स्टेडियम में होने वाले हैं. जिसे देखते हुए मोटेरा स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इंग्लैंड की टीम इस स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट (जिसमें एक दिन-रात्रि मैच शामिल) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद श्रृंखला की मेजबानी करना जीसीए के लिये सम्मान की बात है और खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिये सभी सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन किया जायेगा. 

इंग्लिश खिलाड़ियों ने किया कमेंट तो भिड़ गए ऋषभ 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में मैदान पर पहली बार खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली है. जो रूट की गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के नजदीकी फील्डर्स ने कुछ टिप्पणियां कीं. इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन फील्डर्स से बात करने लगे. 

Advertisement

उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ मुंह करके कुछ कहा. बाद में ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी उनकी बात हुई. फिर बेन स्टोक्स भी पिच के पास आए तो पंत के साथ उनकी काफी बातचीत हुई. अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने पंत और इंग्लैंड के प्लेयर्स से बाद में बात भी की. 

जब ये सबकुछ हो रहा था तब चेपॉक स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने लगे. स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई टेस्ट का पहला दिन खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement