Advertisement

फिंच ने खेली टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है

एरॉन फिंच एरॉन फिंच
विश्व मोहन मिश्र
  • हरारे,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान एरॉन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली है. उन्होंने मंगलवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस जोरदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 229/2 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे ने 129/9 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों से जीत हासिल की.

Advertisement

मजे की बात है कि फिंच ने अपना ही 156 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में बनाया था. 31 साल के फिंच ने टी-20 ट्राई सीरीज मुकाबले में मेजबान टीम के गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए. फिंच ने 76 गेंदों की पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े.

ऐसी रही फिंच की पारी

50 रन 22 गेंदों में (6 x 4, 3 x 6)

100 रन 50 गेंदों में (10 x 4, 5 x 6)

150 रन 69 गेंदों में (15 x 4, 8 x 6)

172 रन 76 गेंदों में (16 x 4, 10 x 6)

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा. इसके बाद तो फिंच ने रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने डार्सी शॉर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शॉर्ट ने 46 रन बनाए.

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनलः सबसे बड़ी पारी- टॉप-5

172 एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018

156 एरॉन फिंच vs इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2013

145*ग्लेन मैक्सेवल vs श्रीलंका, पल्लेकेल, 2016

125*इविन लुइस vs भारत, किंग्सटन, 2017

124*शेन वॉटसन vs भारत, सिडनी, 2016

टूटने से बचा गेल का रिकॉर्ड

फिंच ने 4 रन और बना लिये होते, तो वह ओवरऑल टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी.

सभी टी-20 में सबसे बड़ी पारी

175* रन-  क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

172 रन- एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018

162* रन- हेमिल्टन मसाकाद्जा vs ईगल्स, बुलावायो, 2016

161 रन- एडम लिथ vs नॉर्देंट्स, लीड्स, 2017

टी-20 इंटरनेशनलः पहली बार 200 या इससे ज्यादा की साझेदारी

एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट ने 223 रन जोड़े. टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार 200 या इससे ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली.

1. ऐरॉन फिंच- डॉर्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया) 223 रन, पहले विकेट के लिए, 2018

2. मार्टिन गप्टिल-केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 171* रन, पहले विकेट के लिए, 2016

3. ग्रीम स्मिथ-लूट्स बॉसमैन (साउथ अफ्रीका) 170 रन, पहले विकेट के लिए , 2009

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement