
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चल रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में जीत जरूरी है, लेकिन मैच की मौजूदा स्थिति बताती है कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस मैच में मजबूत स्थिति में है.
अहमदाबाद टेस्ट ही भारतीय टीम की किस्मत तय करेगा, जिसके बाद यह पता चलेगा कि क्या टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाएगी या नहीं. टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन अगर टीम इंडिया कोई कमाल कर पाती है, तब भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी मिल सकती है. WTC 2023 फाइनल के लिए किस तरह की दिलचस्प जंग चल रही है, समझिए...
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समीकरण...
• इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी. यानी अब फाइनल के लिए दूसरी टीम की तलाश हो रही है.
• भारत के अलावा अभी इस रेस में श्रीलंका भी है, उसके लिए यह जगह भरना मुश्किल है. लेकिन श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज भी काफी हदतक फाइनल का टिकट तय कर सकती है.
• भारतीय टीम अगर अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करती है, तब उसका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और उसे किसी के नतीजे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.
• अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होता है या फिर भारतीय टीम की हार होती है, तब टीम इंडिया को श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़ के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
• यहां श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है, तब उसकी जगह फाइनल में पक्की होगी. हालांकि, अगर यह सीरीज़ 0-0 से ड्रॉ जाती है या फिर न्यूजीलैंड एक भी मैच जीत जाता है तब भारत ही फाइनल में पहुंचेगा क्योंकि ऐसी स्थिति में वह प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर होगा.
रैंकिंग की अभी स्थिति कैसी है?
ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने के नाते फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इंदौर टेस्ट तक ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 68.52 है, ऑस्ट्रेलिया के नाम अभी तक 11 जीत, 3 हार और 4 ड्रॉ मैच हैं. अगर भारत की बात करें तो वह अभी नंबर-2 पर है, उसका जीत प्रतिशत 60.29 है. इसमें 10 जीत, 5 हार और 2 ड्रॉ मैच शामिल हैं. भारत के लिए घाटा यह है कि उसपर 5 प्वाइंट की पेनल्टी भी लग चुकी है.
टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए रैंकिंग में टॉप-2 में रहना जरूरी है. पहले यह रैंकिंग प्वाइंट्स के हिसाब से तय होती थी, लेकिन इस बार इसे जीत प्रतिशत के हिसाब से तय किया गया है. यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पूरे सर्कल में जिन दो टीमों का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर होगा, वह टीमें फाइनल में होंगी.
क्लिक करें: अगर न्यूजीलैंड को हरा दे श्रीलंका, तो WTC से बाहर होगा भारत? समझें गणित
क्या श्रीलंका फाइनल में पहुंच सकता है?
सवाल यह है कि भारत मौजूदा वक्त में नंबर-2 पर होकर भी क्या फाइनल में पहुंचने की रेस में पिछड़ सकता है. तो इसका जवाब हां है, लेकिन इसके लिए श्रीलंका को इतिहास रचना होगा. श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को 2-0 से हराता है और इधर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ या भारत की हार होती है, तभी श्रीलंका फाइनल में पहुंच पाएगा. श्रीलंका अगर 1-0 से भी न्यूजीलैंड को हराता है, और इधर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ या भारत की हार होती है, तब भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल का हाल
• ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 148 प्वाइंट्स, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
• भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 123 प्वाइंट्स, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
• साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 100 प्वाइंट्स, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
• श्रीलंका- 53.33 जीत प्रतिशत, 64 प्वाइंट्स, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
- न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हारे
- श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
- बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से आगे हैं