
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट काफी अहम है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में भारत ने 571 का बड़ा स्कोर बनाया, इसी के साथ मैच के आखिरी दिन उसके पास इतिहास रचने का मौका है.
लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ अहमदाबाद टेस्ट ही जरूरी नहीं है. क्योंकि इस टिकट के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर भी काफी कुछ निर्भर करने वाला है. 13 मार्च को जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन चल रहा है, उसी वक्त क्राइस्टचर्च में श्रीलंका-न्यूजीलैंड के पहले मैच का भी आखिरी दिन चल रहा है.
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को आखिरी दिन 285 रनों का टारगेट दिया था. पांचवें दिन के दूसरे सेशन तक न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिर चुके हैं और उसका स्कोर 100 के पार है. यानी आखिरी 32 ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 185 रन चाहिए. वहीं श्रीलंका को इतिहास रचने के लिए 7 विकेट की दरकार है.
क्लिक करें: स्टीव स्मिथ के बिछाए जाल में यूं फंसे विराट कोहली... गंवाया दोहरा शतक जड़ने का चांस
भारत के लिए कैसा नतीजा है जरूरी?
• श्रीलंका अगर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता है, तब टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कुछ देर के लिए टल सकता है.
• न्यूजीलैंड अगर इस मैच को ड्रॉ कराता है या फिर जीत जाता है, तब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
• अगर क्राइस्टचर्च मैच ड्रॉ होता है और इधर अहमदाबाद मैच भी ड्रॉ होता है, तब टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.
• श्रीलंका को अगर फाइनल में पहुंचना है, तब उसे न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट मैच में हराना होगा. जो श्रीलंका के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
यानी भारत के लिए श्रीलंका की जीत ही सबसे बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है. अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हरा देता है और इधर ऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है. तब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के टिकट के लिए श्रीलंका-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट का इंतजार करना होगा. क्योंकि अगर वहां भी श्रीलंका जीतता है, तब वह फाइनल में पहुंचेगा लेकिन अगर मैच ड्रॉ या न्यूजीलैंड की जीत होती है तब भारत फाइनल में पहुंचेगा.
WTC प्वाइंट टेबल (2021 - 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ
मौजूदा हालात और समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है, यह मैच 7 जून को लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच रहा है, पिछले फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था.