Advertisement

World Test Championship Points Table 2022: WTC प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर भारत, रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनते ही बढ़ी टेंशन!

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट खत्म होने के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल होने लगी है.

Team India Test Team (File) Team India Test Team (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • आईसीसी ने जारी की ताजा प्वाइंट टेबल
  • साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच के बाद हुआ बदलाव

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को मात दे दी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 227 पर ऑलआउट किया और एक बड़े अंतर जीत दर्ज की. मैच के खत्म होने के बाद आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है, जो टीम इंडिया के लिए भी अहम है.

इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका के कुल 36 प्वाइंट है, जबकि उसका जीत प्रतिशत 40 है. जबकि मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. 

Advertisement
Test Championship


प्वाइंट टेबल में अभी श्रीलंका की टीम नंबर एक है, जिसका जीत प्रतिशत 100 है. श्रीलंका ने अभी तक एक सीरीज़ में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारत पांचवें नंबर पर है, जिसने इस चैम्पियनशिप में 3 सीरीज खेली हैं, इनमें चार टेस्ट में जीत, 3 में हार और 3 मैच ड्रॉ गए हैं. भारत के तीन प्वाइंट पेनाल्टी ओवर्स के नाम पर भी कटे हैं.

भारत के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि इस साल टीम इंडिया को सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से दो मैच श्रीलंका के खिलाफ होंगे. जबकि एक मैच इंग्लैंड में खेला जाना है, जो पिछले साल का बकाया है. इसके बाद अगले साल ही भारत कुछ मैच घरेलू मैदान पर खेल रहा होगा. 

Advertisement

कप्तान बनने के बाद रोहित के लिए चुनौती

आपको बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने हैं और अभी तक बतौर कप्तान उन्होंने अपना पहला मैच भी नहीं खेला है. लेकिन उससे पहले ही रोहित के सामने ये चुनौती आ गई है. अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती होगी कि कैसे वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक का रास्ता तय करते हैं. 

आईसीसी ने जब ये फॉर्मेट लॉन्च किया, उसके बाद हुई पहली टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत ने जगह बनाई थी. भारत फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गया था और इतिहास रचने से चूक गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement