Advertisement

वर्ल्ड टी20: पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच के 3 घंटे पहले स्टेडियम में होगी दर्शकों की एंट्री

भारत-पाकिस्तान मैच में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ऐसा पहली बार होगा जब स्टेडियम में दर्शकों को 3 घंटे पहले ही एंट्री दे दी जाएगी.

स्टेडियम के हर कोने पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर स्टेडियम के हर कोने पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
प्रियंका झा/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकाता में होने जा रहे वर्ल्ड टी20 मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आमतौर पर दर्शकों को मैच से 2 घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाती है लेकिन अभी तक के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ईडन गार्डन्स में दर्शकों को 3 घंटे पहले एंट्री दी जाएगी.

ड्रोन के जरिए रखी जाएगी हर कोने पर नजर
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल और महिला पुलिसकर्मियों को मैच के दौरान तैनात किया जाएगा. साथ ही 3 क्विक रिएक्शन टीम, 9 वॉच टॉवर्स, 5 बुलेटप्रूफ मोर्चा, स्पेशल सर्विलांस टीम, इंटरसेप्शन टीम बनाई गई है. पुलिस पेट्रोलिंग के अलावा स्टेडियम के हर कोने पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी.

Advertisement
70 हजार दर्शकों से भरा होगा स्टेडियम
एंट्री प्वाइंट्स पर किसी भी तरह की गड़बड़ी बचने के लिए कोलकाता पुलिस ने यह फैसला लिया है. स्टेडियम में 70 हजार दर्शक होंगे. 'आज तक' से खास बातचीत में कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिशनर सुप्रतिम सरकार ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतिक्षित मैच के लिए स्टेडियम और स्टेडियम के बाहर तीन स्तरों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

 

 

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उनके मैदान के अंदर आने और बाहर जाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. साथ ही टिकट की ब्लैक मार्केटिंग से बचने के लिए भी प्रबंध किया गया है. कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट इसपर नजर रखे हुए है और इस मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement