Advertisement

Women's Premier League Delhi Capitals: WPL फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई-UP के बीच होगा एलिमिनेटर मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली का सामना मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होना है.

दिल्ली कैपिटल्स (@BCCI) दिल्ली कैपिटल्स (@BCCI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मंगलवार (21 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आखिरी ग्रुप मुकाबले में दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के चलते दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले स्थान पर रही और उसे फाइनल में सीधे एंट्री मिल गई.

मुंबई और यूपी के बीच होगा एलिमिनेटर 

Advertisement

फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से होगा. मुंबई इंडियंस अंकतालिका में दूसरे और यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर रही, जिसके चलते दोनों टीमों ने एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जगह बनाई. एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च और फाइनल 26 मार्च को आयोजित होना है.

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 39 और मारिजाने कैप ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. वहीं गेंद से तीन विकेट चटकाने वाली एलिस कैप्सी ने बल्ले से भी 34 रनों का अहम योगदान दिया. एलिस कैप्सी इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं और उन्होंने हालिया वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था.

Advertisement

ताहिला मैक्ग्रा की पारी गई बेकार

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स ने छह विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ताहिला मैक्ग्रा ने 32 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों का सामना करते हुए कुल 36 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एलिस कैप्सी ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं राधा यादव को दो, जबकि जेस जोनासेन को एक सफलता हासिल हुई.

WPL के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल
24 मार्च एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस vs यूपी वॉरियर्स, शाम 7:30 बजे, DY पाटिल स्टेडियम
26 मार्च फाइनल, दिल्ली कैपिटल्स vs TBC, शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम

आरसीबी को अपने अंतिम मैच में भी मिली हार

मंगलवार (21 मार्च) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भी मुकाबला आयोजित किया गया था. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 16.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए एमिलिया केर ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन का योगदान दिया.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement