Advertisement

WPL 2025 Auction: 16 साल की क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति, महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमों ने खरीदे 19 खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के ऑक्शन में 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.

WPL 2025 के लिए ऑक्शन में 5 टीमों ने 9.05 करोड़ रुपये में खरीदे कुल 19 खिलाड़ी. WPL 2025 के लिए ऑक्शन में 5 टीमों ने 9.05 करोड़ रुपये में खरीदे कुल 19 खिलाड़ी.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

Women Premier League, WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो गई है. यह नीलामी बेंगलुरु में रविवार (15 दिसंबर) को हुई. इसमें 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. 

इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.

Advertisement

सिमरन शेख रहीं सबसे महंगी, मिले इतने करोड़

इस बार ऑक्शन में 4 खिलाड़ियों की बोली एक करोड़ रुपये से ऊपर गई है. 22 साल की मिडिल ऑर्डर बैटर सिमरन शेख WPL 2025 नीलामी की सबसे महंगी प्लेयर रहीं. उन्हें गुजरात टीम ने 1.9 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा.

सिमरन लेग स्पिन भी करती हैं. उनके बाद दूसरी सबसे महंगी वेस्टइंडीज की डिंड्रा डॉटिन रहीं. उन्हें भी गुजरात ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा. डिंड्रा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. लिस्ट में तीसरा नाम 16 साल की विकेटकीपर कमलिनी का है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ में खरीदा.

16 साल की कमलिनी ने भी मचाया धमाल

रविवार को ही महिला अंडर-19 एशिया कप में कमलिनी ने धांसू पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ  29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन बनाए और अपनी टीम को 47 गेंदों में ही मैच जिता दिया. इस तरह एक ही दिन में कमलिनी ने दो जगह धमाल मचाया.

Advertisement

इस ऑक्शन में करोड़पति बनने वालीं चौथी और आखिरी प्लेयर प्रेमा रावत हैं. उन्हें बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. 23 साल की बॉलिंग ऑलराउंडर प्रेमा बैटिंग के अलावा लेग स्पिन में भी माहिर हैं. अब वो आरसीबी की ओर से धमाल मचाती दिखाई देंगी.

पांच फ्रेंचाइजी के पर्स में थे 15 करोड़ रुपये

ऑक्शन में अधिकतम 19 खिलाड़ी ही बिकने थे. इनमें से 5 स्लॉट ओवरसीज के लिए थे. WPL नीलामी में 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. विदेशी प्लेयर्स में 3 नाम एसोसिएट देशों से रहे.

भारतीय खिलाड़ियों में 8 अनकैप्ड भी रहे. इस ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइज के पास कुल 15 करोड़ रुपये का बजट था. इसमें सबसे ज्यादा पैसे गुजरात जायंट्स (4.40 करोड़) और दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम 2.50 करोड़ रुपये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement