Advertisement

WPL: ग्रेस हैरिस ने पलट दी हारी हुई बाजी, यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मैच में गुजरात को दी मात

महिला प्रीमियर लीग (WPL) लीग के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. यूपी वॉरियर्स की जीत में ग्रेस हैरिस का अहम रोल रहा. ग्रेस हैरिस ने 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. गुजरात की यह लगातार दूसरी हार है.

Grace Harris (@BCCI) Grace Harris (@BCCI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

महिला प्रीमियर लीग (WPL) लीग के तीसरे मुकाबले में  गुजरात जायंट्स (GG) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से था. रविवार (5 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. यूपी वॉरियर्स की जीत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस का अहम रोल रहा. ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Advertisement

यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए आखिरी पांच ओवरों में 63 रन बनाने थे, ऐसे में उसकी जीत मुश्किल लग रही थी. लेकिन ग्रेस हैरिस ने तूफानी बैटिंग करते हुए हारी हुई बाजी पलट दी. हैरिस का सोफी एक्लेस्टोन ने बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच आठवें विकेट के नाबाद 70 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई. हैरिस के अलावा किरण नवगिरे ने भी 53 रनों की शानदार पारी खेली. गुजरात जायंट्स की ओर से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.

देखा जाए तो आखिरी ओवर में जीत के लिए यूपी वॉरियर्स को 19 रन बनाने थे. गुजरात की कार्यवाहक कप्तान स्नेह राणा ने अनाबेल सदरलैंड को गेंद सौंपी, लेकिन उनका यह फैसला भारी साबित हुआ और गुजरात की टीम टारगेट डिफेंड नहीं कर पाई. सदरलैंड ने अंतिम ओवर में दो वाइड गेंद भी डाली, जिसने यूपी का काम आासान कर दिया. गुजरात जायंट्स की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से पराजित किया था.

Advertisement

ऐसा रहा आखिरी ओवर:
19.1 ओवर- छह रन
19.2 ओवर- वाइड
19.2 ओवर- दो रन
19.3 ओवर- चार रन
19.4 ओवर- वाइड
19.4 ओवर- चार रन
19.5 ओवर- छह रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. गुजरात की टीम को एस. मेघना (24) और सोफिया डंकले (13) ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़कर सधी शुरुआत दिलाई. दीप्ति शर्मा ने डंकले को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद एस. मेघना भी सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर हवाई शॉट खेलने के प्रयास में शॉर्ट थर्डमैन पर कैच आउट हो गईं. मेघना ने अपनी 15 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए.

हरलीन ने गुजरात के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

सोफी एक्लेस्टोन ने अनाबेल सदरलैंड (8) को भी ज्यादा देर नहीं टिकने दिया. सुषमा वर्मा (9) आउट होने वाली अगली बल्लेबाज थीं, जिन्हें तहलिया मैकग्रा ने अपना शिकार बनाया. 76 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल और एश्ली गार्डनर के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गार्डनर 25 रनों के निजी स्कोर पर चलती बनीं, जिसके बाद हरलीन ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए देविका वैद्य पर लगातार चार चौके लगाए.

Advertisement

अंजलि सर्वानी की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में हरलीन सीमा रेखा पर कैच थमा बैठीं. हरलीन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे. बाद में डी. हेमलता और कार्यवाहक कप्तान स्नेह राणा (9) ने नाबाद 27 रन बटोरकर यूपी को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. हेमलता ने 21 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट हासिल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement