Advertisement

टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को मिला 'बंग विभूषण' सम्मान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जताया आभार

'बंग विभूषण' पश्चिम बंगाल का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया जाता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है. 37 साल के ऋद्धिमान साहा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऋद्धिमान साहा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम का पार्ट हैं.

ऋद्धिमान साहा ऋद्धिमान साहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • ऋद्धिमान साहा को मिला बंग विभूषण सम्मान
  • पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा सम्मान है बंग विभूषण

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बंग विभूषण' से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों साहा ने सोमवार को कोलकाता में यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया जाता है. महाश्वेता देवी, संध्या मुखर्जी, सुप्रिया देवी, मन्ना डे जैसी हस्तियों को यह सम्मान दिया जा चुका है.

Advertisement

साहा ने इस पुरस्कार के लिए ममता बनर्जी और पश्मि बंगाल सरकार का आभार जताया है. साहा ने लिखा, मैं माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बंगाल सरकार और प्रशासन का आभारी हूं, जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार किया. मैं इसे प्राप्त कर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.'

साहा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप होने के बाद तो साहा काफी सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल साहा ने ट्विटर पर एक पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है.' बाद में बीसीसीआई ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसके आधार पर पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो सालों के बैन किया गया.

Advertisement

अब त्रिपुरा के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

साहा को हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से एनओसी मिल गई थी जिसके चलते वह अब घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के लिए खेलते दिखाई देंगे. साहा ने सीएबी से मनमुटाव के चलते बंगाल टीम को छोड़ने का फैसला किया. सीएबी के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि साहा राज्य के लिए घरेलू मैचों से बाहर रहने के बहाने बना रहे हैं.

साहा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

साहा ने अबतक 40 टेस्ट मैचों में 29.41 के औसत से 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग किए. साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा का आईपीएल रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. साहा ने 144 आईपीएल मैचों में 25.28 के एवरेज से 2427 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल 2022 में साहा ने गुजरात टाइटन्स के साथ आईपीएल खिताब जीता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement