
Wriddhiman Saha Test Team: भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया की लीडरशिप में एक बड़ा बदलाव आया और विराट कोहली के हाथ से कमान अब रोहित शर्मा के हाथ में पहुंच गई है. लेकिन अबकी बार टीम के अंदर बदलाव किया जा रहा है, जिसकी झलक आने वाली श्रीलंका सीरीज़ में देखने को मिलेगी.
श्रीलंका सीरीज़ के लिए टीम इंडिया ने अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह नहीं दी है और उनकी जगह श्रीकर भरत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही तीनों फॉर्मेट में भारत के पहली च्वाइस हैं. टीम में सेलेक्शन ना होने के बाद से ही ऋद्धिमान साहा सुर्खियां बटोर रहे हैं.
लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि आखिर इस मामले में सही कौन है? ऋद्धिमान साहा की ओर से अपने तर्क दिए गए हैं, जिनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली के साथ उनकी बातचीत है. तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भविष्य की तैयारियों का हवाला दिया है.
क्लिक करें: ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं चाहता था वो सच मुझसे ही सुनें
कितना सही ऋद्धिमान साहा को बाहर करना?
37 साल की उम्र पार कर चुके ऋद्धिमान साहा भारत के लिए अभी तक 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से रन बनाए हैं. ऋद्धिमान साहा का डेब्यू साल 2010 में हुआ था, लेकिन साल 2014 तक महेंद्र सिंह धोनी ही एक्टिव रहे तो टीम में दूसरे विकेटकीपर की जरूरत कभी-कभी ही पड़ी.
एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में पक्की हुई, लेकिन उनकी ओर से कोई ऐसा चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं किया गया जो लंबे वक्त तक वह जुड़े रहें. इस बीच 2017-18 के सीजन के बाद से ही ऋषभ पंत का उदय होना शुरू हुआ. पहले इंग्लैंड दौरा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज़ में ऋषभ पंत के प्रदर्शन ने उनको ही टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर स्थापित कर दिया.
ऐसे में अब जब टीम इंडिया में नया निज़ाम (टीम मैनेजमेंट) आया है, तब उसका फोकस भविष्य की तैयारी पर भी है. यही कारण है कि ऋषभ पंत टीम के पहले विकेटकीपर हो गए हैं, ऐसे में उम्रदराज ऋद्धिमान साहा को दूसरी च्वाइस बनाना टीम के लिए सही फैसला नहीं है. इसलिए श्रीकर भरत को बैकअप के तौर पर तैयार किया जा रहा है.
टेस्ट रिकॉर्ड: 40 मैच, 29.41 औसत, 1353 रन, 3 शतक
भविष्य पर टीम इंडिया की नज़र!
श्रीलंका सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर श्रीकर भरत को जगह दी गई है. कर्नाटक से आने वाले 28 साल के भरत ने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया, इसके अलावा हाल ही में जब न्यूजीलैंड सीरीज़ में उन्हें विकेटकीपिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया. खास बात ये है कि भरत भी उम्र में ऋषभ पंत से बड़े ही हैं.
लेकिन श्रीकर भरत अभी 28 साल के ही हैं, ऐसे में अगले 5-6 साल का क्रिकेट उनके पास बाकी है. यह ऑप्शन ऋद्धिमान साहा के साथ मुश्किल होता है. यही वजह है कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी साफ किया कि टीम इंडिया ऋद्धिमान साहा का पूरी तरह सम्मान करती है, लेकिन हमें भविष्य की तैयारियों को भी ध्यान में रखना है.
बता दें कि अब टेस्ट क्रिकेट में भी चैम्पियनशिप होने लगी है, भारत पहले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन जीत नहीं पाया था. दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर भारत को मशक्कत करनी होगी. वैसे भी इस साल भारत को सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलने हैं, जिनमें ऋषभ पंत के ही खेलने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
क्लिक करें: रोहित शर्मा को चोट लगी तो हुआ था ऋद्धिमान साहा का डेब्यू, विकेटकीपिंग में बेस्ट लेकिन किस्मत नहीं रही साथ
अपने बचाव में किसने क्या कहा?
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ का अनाउंसमेंट हुआ तो ऋद्धिमान साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दर्द को सभी के सामने रखा. ऋद्धिमान साहा ने बताया कि साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद ही मुझे इस फैसले के बारे में कह दिया गया था, क्योंकि अब टीम बाहर आ गई है तब मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ के बाद राहुल भाई ने मुझे अपने कमरे में बुलाया था, तब उन्होंने कहा था कि टीम मैनेजमेंट एक नए चेहरे पर इन्वेस्ट करना चाहती है, क्योंकि आप हमारी पहली च्वाइस नहीं हैं ऐसे में हम एक युवा चेहरे को ग्रूम करना चाहते हैं.
ऋद्धिमान साहा के मुताबिक, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें कहा था कि अगर आपको श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना जाता है तो हैरान मत होइएगा. इस बीच अगर आपको कोई फैसला लेना हो तो ले सकते हैं. तब मैंने राहुल द्रविड़ से कहा था कि वह रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. श्रीलंका सीरीज़ के लिए टीम के ऐलान के बाद ऋद्धिमान साहा ने इस बात का भी ज़िक्र किया था.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज़ के बाद जब कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब उनसे पहला सवाल ऋद्धिमान साहा को लेकर ही हुआ. राहुल द्रविड़ ने साफ कहा, ‘वह साहा के रिएक्शन से बिल्कुल भी खफा नहीं हैं. मैं उनके प्रति काफी सम्मान रखता हूं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह काफी अहम है. इसी वजह से मैंने उनसे यह बात की, क्योंकि मेरी तरफ से उनके लिए सच सुनना जरूरी था ना कि किसी और (मीडिया) के हवाले से.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं कभी भी ये उम्मीद नहीं करूंगा कि खिलाड़ी मेरी बातों या टीम के फैसलों से सहमत हों लेकिन हमें कहना तो पड़ेगा ही और ये चीज़ें इसी तरह काम करती हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनसे बात ना करें और मसले को हल ना करें.
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
साल 2022 में भारत के टेस्ट
4-8 मार्च, बनाम श्रीलंका
12-16 मार्च, बनाम श्रीलंका
1-6 जुलाई, बनाम इंग्लैंड (पिछले साल का बकाया)