Advertisement

टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब यह खिलाड़ी, अब दिखाएगा दम

आईपीएल 2018 के दौरान ऋद्धिमान साहा के अंगूठे के चोट लगी जिसके कारण वह जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेल पाए. लेकिन बाद में पता चला कि उनके कंधे में गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी करानी पड़ी.

Wriddhiman Saha (फोटो - twitter) Wriddhiman Saha (फोटो - twitter)
तरुण वर्मा
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

टीम इंडिया के चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने जुलाई में कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा कर लिया है और उन्हें दिसंबर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी का भरोसा है.

साहा ने कहा, ‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे दिसंबर के बीच में वापसी की उम्मीद है. मैं इसी के अनुसार तैयारी और ट्रेनिंग कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मेरा शरीर समय पर उबर जाएगा और मैं खेलने के लिए (रणजी ट्रॉफी) पूरी तरह फिट हो जाऊंगा. मैंने नेट सत्र शुरू किए हैं, लेकिन मैं अभी मैच फिट नहीं हूं.’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में साल का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद साहा को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश वापस भेज दिया गया था.

आईपीएल के दौरान उनके अंगूठे के चोट लगी जिसके कारण वह जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेल पाए. लेकिन बाद में पता चला कि उनके कंधे में गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी करानी पड़ी.

धोनी नहीं गांगुली के पसंदीदा, इस विकेटकीपर को मानते हैं बेस्ट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी सीरीज के लिए ऋषभ पंत और पार्थिव पटेल को टीम में चुना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को निकट भविष्य में कोई टेस्ट नहीं खेलना. साहा ने कहा कि उन्हें घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके शून्य से शुरुआत करनी होगी.

साहा ने कहा, ‘सभी को इस क्रम से गुजरना होता है, घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है. आपको वहां मैच फिट होना होगा और फिर चयन का इंतजार करना होगा.'

Advertisement

साहा ने कहा कि रिहैबिलिटेशन से गुजरना उबाऊ है, लेकिन वह मानसिक रूप से प्रेरित हैं. उन्होंने स्वीकार किया ‘मैं बचपन से ही सकारात्मक चीजों पर ध्यान देता हूं. बेशक रिहैबिलिटेशन से गुजरना उबाऊ है.’

भारत की ओर से 32 टेस्ट में तीन शतकों की मदद से 1164 रन बनाने वाले साहा ने पिछली बार देश का प्रतिनिधित्व इस साल की शुरुआत में केपटाउन टेस्ट के दौरान किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को जुलाई 2019 तक कोई टेस्ट नहीं खेलना है, जिससे बंगाल के इस विकेटकीपर का भविष्य अनिश्चित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement