Advertisement

Wriddhiman Saha, Journalist: पत्रकार का नाम बताने पर बोले ऋद्धिमान साहा, 'किसी का करियर खराब नहीं करना चाहता'

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया है कि वह पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे. साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.

Wriddhiman Saha (Getty) Wriddhiman Saha (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • ऋद्धिमान साहा नहीं बताएंगे पत्रकार का नाम
  • इंटरव्यू नहीं देने पर धमकी देने का मामला

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बाद ऋद्धिमान साहा को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. टीम इंडिया में सेलेक्शन न हो पाने के बाद निराश साहा ने अपनी बात रखते हुए कई बयान दिए हैं वहीं उन्होंने साथ ही एक पत्रकार को लेकर भी खुलासा किया.

साहा ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक पत्रकार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें पत्रकार उनस इंटरव्यू न देने के बदले धमकी भरे अंदाज में बात कर रहा है. बोर्ड ने इस बात का तुरंत संज्ञान लेते हुए साहा से पत्रकार का नाम बताने के लिए कहा है. 

Advertisement

हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा उस पत्रकार का नाम साझा नहीं करेंगे. इससे पहले सोमवार को बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया था कि बोर्ड  साहा से उस पत्रकार के बारे में जानकारी मांग सकता है.

साहा के उस ट्वीट के बाद कई पूर्व खिलाड़ी साहा के समर्थन में उतरे थे और बोर्ड के सामने एक्शन लेने के मांगी भी सामने रखी थी. बोर्ड की जानकारी के बाद साहा ने अंग्रेजी अखबार के सामने अपनी बात रखी. 

पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अखबार से बातचीत में कहा, 'अभी मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, अगर वह (बोर्ड) मुझसे उस पत्रकार का नाम पूछता है तो मैं उन्हें बता दूंगा कि मेरा इरादा कभी भी किसी के करियर पर सवाल खड़े करने का नहीं था और इसी वजह से मैंने ट्वीट में भी उनका नाम नहीं जोड़ा. मैं बस इस बात को बताना चाहता था कि मीडिया में एक ऐसा भी इंसान है जो खिलाड़ियों के भरोसे का भी निरादर करता है.' 

Advertisement

टीम मैनेजमेंट भी अब 37 वर्षीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहता है. साहा ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए रिजर्व विकेटकीपर की भूमिका निभाई है. साहा की जगह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत के श्रीकर भरत को टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया है. भरत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिला था हालांकि अभी उनका टेस्ट डेब्यू बाकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement